Home मध्यप्रदेश Police flag march before festivals in Vidisha | विदिशा में त्योहारों से...

Police flag march before festivals in Vidisha | विदिशा में त्योहारों से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च: संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरी फोर्स, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील – Vidisha News

11
0

[ad_1]

शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली फ्लैग मार्च।

विदिशा में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहर में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

.

फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली थाना परिसर से हुई। यह तिलक चौक, बड़ा बाजार, झूलन पीर, बजरिया, बेस दरवाजा, वीजा मंडल, बक्सरिया, इमामबाड़ा, चोपड़ा किला, पेढ़ी चौराहा, गुलाब वाटिका होते हुए नीमताल पर संपन्न हुआ।

मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के साथ सीएसपी अतुल सिंह, थाना प्रभारी आनंद राज, विमलेश राय, उर्मिला यादव और यातायात प्रभारी आशीष राय मौजूद रहे। महिला थाना, सिविल लाइन, कोतवाली और पुलिस लाइन के जवानों की भी तैनाती की गई थी।

एडिशनल एसपी डॉ. चौबे ने बताया कि फ्लैग मार्च का मकसद आमजन में सुरक्षा का भाव और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here