[ad_1]
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
25 साल पहले बीजेपी के एक सामान्य नेता के रूप में, त्रिनिदाद दौरे पर गए नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति एमएल मित्तल के घर में बिना एसी वाले इस्त्री घर को अपना ठिकाना बनाया था. इसी दौरे में 2000 के विश्व हिंदू सम्मेलन …और पढ़ें
त्रिनिदाद की वो रात: जब नरेंद्र मोदी ने इस्त्रीघर को बनाया था अपना ठिकाना.
हाइलाइट्स
- नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद में बिना एसी वाले कमरे में ठहरना चुना.
- मोदी ने 2000 के विश्व हिंदू सम्मेलन में प्रभावशाली भाषण दिया.
- अशोक सिंघल ने मोदी को ‘संघ का शेर’ कहकर संबोधित किया.
न्यूयॉर्क से त्रिनिदाद तक
मित्तल बताते हैं, ‘मेरे अपार्टमेंट में सिर्फ चार कमरे थे. मैंने मोदी जी से आग्रह किया कि वे मेरा एसी वाला कमरा लें या होटल में रुक जाएं, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया. उन्होंने घर के एक छोटे से इस्त्रीघर को अपना ठिकाना बना लिया, जहां न एसी था, न अटैच बाथरूम.’
मित्तल कहते हैं, ‘हर सुबह वे 5 बजे उठते, खुद चाय बनाते और बाकी सभी के लिए नाश्ता भी तैयार कर देते, स्टाफ के आने से पहले. ‘ऐसा अनुशासन और विनम्रता उस समय शायद ही किसी नेता में देखी हो.’ दिल्ली में जब मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव थे, तब मित्तल उनसे मिलने पहुंचे. वे चौंक गए जब उन्होंने मोदी को एक मामूली स्टाफ क्वार्टर में रहते देखा- एक छोटा बिस्तर, एक बोतल और वही सादा जीवन.
#WATCH | Around 25 years ago, as the national leader of the BJP, PM Narendra Modi visited Trinidad and Tobago. He stayed at the home of industrialist ML Mittal.ML Mittal recalls, “I first met Narendra Modi ji in New York in 1998… He came with some RSS workers and stayed in my… pic.twitter.com/f5F6lTu9VC
[ad_2]
Source link


