Home मध्यप्रदेश Naseem Banne Khan, a criminal with a bounty of 30 thousand rupees,...

Naseem Banne Khan, a criminal with a bounty of 30 thousand rupees, arrested | 30 हजार का इनामी बदमाश नसीम बन्ने खां गिरफ्तार: बिश्नोई गैंग के नाम पर वारदात; राजा खटीक को मारने आया था, अमित की गोली लगने से मौत – Bhopal News

35
0

[ad_1]

राजधानी में दहशत फैलाने वाले सनसनीखेज गोलीकांड के मुख्य आरोपी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताने वाले नसीम बन्ने खां को पुलिस ने बैतूल से गिरफ्तार कर लिया है। 30 हजार के इनामी नसीम ने चार दिन पहले छोला मंदिर थाना क्षेत्र में अंधाधुंध फायरि

.

गिरफ्तारी के दौरान वह भागने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसे पैर में चोट आई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है।

अमित नहीं, राजा खटीक था निशाना जानकारी के मुताबिक, वारदात के पीछे नसीम की लीलाधर कॉलोनी निवासी राजा खटीक से पुरानी रंजिश थी। शनिवार रात राजा के छोटे भाई आशु के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे अमित वर्मा को गोली लग गई। उस वक्त सभी दोस्त सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाश आए और छह राउंड फायरिंग की। गोली अमित के सिर और पेट में लगी और उसकी मौत हो गई।

बर्थडे पार्टी के दौरान बदमाशों ने की 6 राउंड फायरिंग, अमित की हुई थी मौत।

बर्थडे पार्टी के दौरान बदमाशों ने की 6 राउंड फायरिंग, अमित की हुई थी मौत।

लूट की रकम को लेकर था विवाद पुलिस जांच में सामने आया है कि नसीम, वसीम और राजा खटीक पहले लूट की वारदातों में साथ काम करते थे। राजा और वसीम के भाई नदीम के बीच लूट के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। राजा ने नदीम के साथ मारपीट कर दी थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए नसीम और उसके साथी राजा को मारने पहुंचे थे, लेकिन फायरिंग में अमित की जान चली गई।

घटना के बाद बदमाशों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वे वीआईपी रोड पर राहगीरों से झगड़ते और तलवारें लहराते नजर आ रहे हैं। इस पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने ₹30 हजार का इनाम घोषित कर क्राइम ब्रांच और जोन-4 की पांच टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया था।

बैतूल में छिपा था, दबिश में भागा तो लगी चोट पुलिस को सुराग मिला कि नसीम बैतूल जिले में एक रिश्तेदार के घर छिपा है। बुधवार देर रात दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस दौरान वह भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पैर फिसलने से उसे चोट आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल लाया गया और कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस ने बैतूल से किया गिरफ्तार।

पुलिस ने बैतूल से किया गिरफ्तार।

पहले भी की है फायरिंग, रंगदारी वसूली नसीम ने दिसंबर 2023 में बुधवारा इलाके में टेंट कारोबारी नवाज रियाज पर भी फायरिंग की थी। वारदात से पहले उसने कारोबारी को वॉट्सऐप पर ऑडियो भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इनकार पर ताज टेंट हाउस में घुसकर गोली मारी थी। इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद भी वह पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है। भागते समय हुए शॉर्ट एनकाउंटर में उसके पैर में गोली भी लगी थी।

46 आपराधिक मामले, तीन जिलों में सक्रिय नसीम बन्ने खां मूलतः शाजापुर का रहने वाला है, लेकिन सीहोर, राजगढ़ और भोपाल में वह लंबे समय से अपराध में सक्रिय रहा है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अड़ीबाजी समेत 46 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़कर अपराध को अंजाम देने की बात करता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें…

एक घंटे में बन्ने की 3 बार शिकायत, कार्रवाई नहीं

कोहेफिजा पुलिस ने रेहान की शिकायत पर तलवार से धमकाने, और युवती के घर पर पिस्टल दिखाने के मामले में शाहजहांनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कोहेफिजा पुलिस ने रेहान की शिकायत पर तलवार से धमकाने, और युवती के घर पर पिस्टल दिखाने के मामले में शाहजहांनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

छोला थाना क्षेत्र में अमित वर्मा की गोली मारकर हत्या करने वाला शातिर अपराधी नसीम उर्फ बन्ने खां वारदात के 60 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वारदात से पहले उसने करीब एक घंटे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में उत्पात मचाया। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here