[ad_1]

हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 4 जुलाई 2025 को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह’ में मुख्य अतिथि होंगे।
.
कार्यक्रम में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रभारी मंत्री सुबह 7 बजे भोपाल से रवाना होकर 10:30 बजे हरदा पहुंचेंगे। वे 11:30 बजे भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी अभिनव चौकसे, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी और जिला परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल मौजूद थे। कलेक्टर ने भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त बैठक व्यवस्था और लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link



