Home मध्यप्रदेश Life imprisonment for those who set fire to Maihar by pouring petrol...

Life imprisonment for those who set fire to Maihar by pouring petrol | मैहर में पेट्रोल डालकर जलाने वालों को उम्रकैद: जमीनी का था विवाद; शराब पिलाने के बाहने बुलाकर की थी हत्या – Maihar News

15
0

[ad_1]

मैहर जिले में जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अमरपाटन थाना क्षेत्र के असरार गांव में हुई इस वारदात में राकेश वर्मन और अतुल वर्मन को दोषी पाया गया।

.

द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार दुबे की अदालत ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर 2-2 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं था। फैसला मृत्युकालीन बयान के आधार पर दिया गया।

राकेश वर्मन और अतुल वर्मन को उम्रकैद की सजा।

राकेश वर्मन और अतुल वर्मन को उम्रकैद की सजा।

इलाज के दौरान हुई थी मौत

घटना 4 अक्टूबर 2021 की है। राकेश वर्मन ने अशोक सोंधिया को शराब पीने के लिए बुलाया। दोनों असरार मडारी रोड स्थित बेलहाई पोखरी के पास पहुंचे। बाद में अतुल वर्मन भी वहां आ गया। रात करीब 9 बजे जमीनी हिस्से के बंटवारे को लेकर तीनों में विवाद हुआ।

विवाद के बाद राकेश और अतुल ने अशोक की पिटाई की। उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जलता हुआ अशोक सड़क किनारे के पानी में गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए। अशोक पुलिया के नीचे बेहोश पड़ा रहा।

अगली सुबह कुछ युवकों ने बुरी तरह जले हुए अशोक को देखा। उसे पहले अमरपाटन अस्पताल ले जाया गया। फिर सतना और रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। बाद में परिजन उसे विंध्य अस्पताल रीवा ले गए। जहां 14 अक्टूबर को इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here