Home मध्यप्रदेश Idols of Lord Jagannath-Balabhadra and Subhadra brought from Jagannathpuri | जगन्नाथपुरी से...

Idols of Lord Jagannath-Balabhadra and Subhadra brought from Jagannathpuri | जगन्नाथपुरी से आईं भगवान जगन्नाथ-बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं: हाइड्रोलिक रथ में विराजित की जाएंगी प्रतिमाएं, टीकमगढ़ में कल निकलेगी भगवान रथ यात्रा – Tikamgarh News

15
0

[ad_1]

टीकमगढ़ में इस्कॉन की ओर से 4 जुलाई शुक्रवार को तीसरी बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा दोपहर 3 बजे ब्राह्मण कॉलोनी स्थित जागेश्वर धाम मंदिर से प्रारंभ होगी। जगन्नाथपुरी से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं टीकमगढ़ लाई ग

.

रथ यात्रा का मार्ग अस्पताल चौराहा, सिविल लाइन रोड, मिश्रा तिराहा से होते हुए आगे बढ़ेगी। फिर लोकमान्य चौराहा, नजाई बाजार और कटरा बाजार से गुजरेगी। इसके बाद हवेली रोड, ताल दरवाजा, पपौरा चौराहा और स्टेट बैंक होते हुए श्री नजरबाग मंदिर पहुंचेगी। वहां संकीर्तन के साथ भगवान को 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। साथ ही महा आरती की जाएगी।

इस्कॉन मंदिर के टेंपल कमांडर अनिरुद्ध प्रभु ने बताया कि 27 जून से भारत सहित विश्व भर में जगन्नाथ जी की रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं। आयोजन समिति के सदस्य महेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, पुराणों में भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी खींचने से पुण्य लाभ की बात कही गई है। कार्यक्रम में इस्कॉन टीकमगढ़ के आशीष यादव, बृजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र सिसोदिया, सुधीर खरे सहित अन्य भक्त मौजूद रहेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here