Home मध्यप्रदेश Head constable dies while on duty in Satna | सतना में ड्यूटी...

Head constable dies while on duty in Satna | सतना में ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत: सीने में दर्द उठा, थाने में अचेत होकर गिरे; हार्ट अटैक की आशंका – Satna News

30
0

[ad_1]

सतना के कोलगवां थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की गुरुवार शाम ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उन्हें तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। शुक्रवार को उनके गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस

.

आरक्षक शिव प्रसाद साकेत शाम लगभग 4 बजे कुरक्षी पर बैठकर नियमित काम में लगे थे। इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द उठा और वे अचानक गिर पड़े। थाने में मौजूद स्टाफ ने तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संभवतः मौत का कारण हार्ट अटैक है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगा।

दो साल से कोलगवां में पदस्थ थे शिव प्रसाद साकेत, जिला सीधी के कपूरी कोठार गांव के रहने वाले थे। वे दो वर्षों से कोलगवां थाना में पदस्थ थे। इससे पहले वे मैहर के रामनगर थाना में तैनात थे।

पुलिस ने पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। शुक्रवार को उनके गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे।

सीधी से सतना पहुंचा परिवार

मौत की खबर मिलते ही आरक्षक का परिवार रामपुर नैकिन से सतना पहुंचा। पत्नी संतोषी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा सत्येंद्र साकेत, सतना में ही पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here