Home मध्यप्रदेश A 6 feet long crocodile was found in a field in Shivpuri,...

A 6 feet long crocodile was found in a field in Shivpuri, VIDEO | शिवपुरी के खेत में निकला 6 फीट लंबा मगरमच्छ, VIDEO: सियार का किया शिकार; वन विभाग ने पकड़कर सिंध नदी में छोड़ा – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

लोगों ने कहा कि मगरमच्छ सियार के शिकार के बाद खेत में शांत बैठा हुआ था।

शिवपुरी के विजयपुर गांव में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में बनी झोपड़ियों के पास 6 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा। ये मगरमच्छ गांव के पास स्थित बड़े तालाब से निकलकर रिहायशी इलाके तक पहुंच गया था।

.

ग्रामीणों बे बताया कि मगरमच्छ पहले भी कभी-कभार तालाब के किनारे दिखाई देता था, लेकिन इस बार खेतों में बनी कच्ची झोपड़ियों तक पहुंच गया। सुबह के समय जब लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तब उनकी नजर इस मगरमच्छ पर पड़ी। लोगों ने कहा कि मगरमच्छ सियार के शिकार के बाद खेत में शांत बैठा हुआ था।

टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर सिंध नदी में छोड़ा।

टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर सिंध नदी में छोड़ा।

टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को तुरंत सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मगरमच्छ सियार के शिकार के बाद सुस्त हो गया था, जिस वजह से उसकी गतिविधियां धीमी थीं। इससे रेस्क्यू टीम को उसे पकड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर सिंध नदी में छोड़ा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here