Home मध्यप्रदेश 11 tehsildars transferred in Bhopal | भोपाल में 11 तहसीलदार इधर से...

11 tehsildars transferred in Bhopal | भोपाल में 11 तहसीलदार इधर से उधर: हर्ष विक्रम की बैरागढ़ में पोस्टिंग; पारे हुजूर, चौरसिया बैरसिया पहुंचे – Bhopal News

32
0

[ad_1]

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को इधर से उधर किया है।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 11 तहसीलदार और 11 नायब तहसीलदारों में काम का बंटवारा करते हुए उन्हें इधर से उधर किया है। रायसेन से ट्रांसफर होकर भोपाल आए हर्षविक्रम सिंह की बैरागढ़ में पोस्टिंग की गई है। वहीं, आलोक पारे को हुजूर और दिलीप चौरसिय

.

हुजूर में पारे तहसीलदार और अनुराग त्रिपाठी अपर तहसीलदार होंगे। कोलार में यशवर्धन सिंह तहसीलदार और एनएस परमार अपर तहसीलदार होंगे। बैरसिया में भूपेंद्र कैलासिया अपर तहसीलदार की भूमिका में रहेंगे।

वहीं, बैरागढ़ में खूनी प्रसाद पडोले को अपर तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है। गोविंदपुरा में तहसीलदार सौरभ वर्मा और अपर तहसीलदार राजेश गौतम रहेंगे। टीटी नगर की कमान कुनाल रावल और अपर तहसीलदार सुनीता देहलवार होंगी। एमपी नगर में दीपक कुमार द्विवेदी तहसीलदार और अंकिता यदुवंशी को अपर तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, शहर वृत्त में तहसीलदार करुणा कंडोतिया और अपर तहसीलदार दृष्टि चौबे की पोस्टिंग की गई है। दंडोतिया अब तक बैरसिया में पदस्थ थीं।

नायब तहसीलदार भी पदस्थ किए कोलार में अतुल शर्मा, बैरसिया में राजेंद्र त्यागी, बैरागढ़ में दिनकर चतुर्वेदी, गोविंदपुरा में दिनेश कुमार साहू, टीटी नगर में निधि तिवारी और एमपी नगर में दुर्गा पटले को नायब तहसीलदार के तौर पर पदस्थ किया गया है।

सिंह को भू-अभिलेख की जिम्मेदारी भू-अभिलेख की प्रभारी अधीक्षक पहले दुर्गा पटले थीं। जिन्हें एमपी नगर वृत्त में भेजा गया है। ऐसे में यह जिम्मेदारी अब अशोक सिंह को दी गई है। प्रभारी नायब तहसीलदार रामजी तिवारी को एडीएम उत्तर ऑफिस में अटैच किया गया है। नायब तहसीलदार अनामिका सराफ प्रसूति अवकाश पर है। उन्हें लौटने पर जिम्मेदारी दी जाएगी।

इसी तरह प्रभारी नायब तहसीलदार मो. इदरीश खान को टीटी नगर, परिविक्षाधीन नायब तहसीलदार तरुण श्रीवास्तव को भू-अभिलेख ऑफिस में अटैच किया गया है। शुभम जैन को हुजूर कार्यालय में भेजा गया है। प्रभारी नायब तहसीलदार राकेश पिप्पल, मिट्‌ठूलाल पंवार, प्रेमप्रकाश गोस्वामी को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here