Home देश/विदेश जापान के टोकारा आइलैंड पर 2 सप्‍ताह में आए 900 भूकंप, जागकर...

जापान के टोकारा आइलैंड पर 2 सप्‍ताह में आए 900 भूकंप, जागकर रात काट रहे डरे-सहमे लोग, कुछ बड़ा होने वाला है?

54
0

[ad_1]

Last Updated:

Japan Earthquake News: जापाना प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जिसके चलते यहां हर साल खूब भूकंप आते हैं। टोकारा आइलैंड पर 14 दिनों में 900 भूकंप आने से यहां का प्रशासन भी सकते में है। लोगों को अलट रहने के लिए …और पढ़ें

जापान के टोकारा आइलैंड में आए 2 सप्‍ताह में 900 भूकंप, जागकर रात काट रहे लोग

जापान के लोग सहमे हुए हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • जापाना के टोकारा आइलैंड पर 21 जून से लगातार भूकंप आ रहे हैं.
  • जापाना प्रशासन का कहना है कि 14 दिनों में 900 भूकंप आ चुके हैं.
  • फिलहाल जापान में सुनामी को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
नई दिल्‍ली. जापान में इस वक्‍त सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दो सप्ताह में यहां 900 से ज्‍यादा भूकंप आ चुके हैं. यही वजह है कि पूर्वी एशिया के इस देश में हर कोई सहमा हुआ है. आलम यह है कि लोग पूरी रात जागकर काटने को मजबूर हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार को आए 5.5 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान प्रशासन की तरफ से बताया गया कि 21 जून से टोकारा द्वीपों के आसपास 900 भूकंप आ सकते हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है.

टोकारा द्वीपों में रहने वाले लोगों को जापान के प्रशासन की तरफ से चेतावनी दी गई है कि जरूरत पड़ने पर तेजी से जगह खाली करने के लिए तैयार रहें. जापाना प्रशांत महासाग में स्थित है. इस क्षेत्र को अधिक भूकंप से प्रभावित जगह की सूची में रखा गया है. यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. जापान के एमबीसी न्‍यूज से एक शख्‍स ने कहा, “हम डरे हुए हैं. अब नींद आना भी बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसा लगता है कि सबकुछ हमेशा हिल रहा है.”

ऐसा नहीं है कि जापान के टोकारा क्षेत्र में पहली बार इतने सारे भूकंप एक के बाद एक आए हों. हालांकि इस बार इनती संख्‍या और तीव्रता काफी ज्‍यादा है. यहां हर साल लगभग 1,500 भूकंप आते हैं. टोकारा के 12 द्वीपों में से सात पर लगभग 700 लोग रहते हैं. इनमें से कुछ दूर-दराज के द्वीपों पर रहते हैं, जहां कोई अस्पताल तक नहीं है. एक महिला ने स्‍थानीय मीडिया से कहा कि अकुसेकिजिमा द्वीप पर रात में जितने भी भूकंप आ रहे हैं उनमें अजीब सी गर्जना सुनाई देती है. ये बेहद डरा देने वाला है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homeworld

जापान के टोकारा आइलैंड में आए 2 सप्‍ताह में 900 भूकंप, जागकर रात काट रहे लोग

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here