[ad_1]
![]()
छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर बाइक चोरी करने वाले चार सदस्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की हैं।
.
मामला 30 जून को सामने आया, जब विकास बघेल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 28 जून की रात करीब 11:15 बजे उनकी टीवीएस स्पोर्ट बाइक (MP28ML1970) बस स्टैंड के पास पाटीदार रजवाड़ी चाय दुकान के सामने से चोरी हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र तथा साइबर सेल की मदद से दिनदयाल पार्क से दो संदिग्धों – दुर्गेश रंगारे और हिमांशु भलावी को पकड़ा। पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने हिमांशु, सुमित पाटिल और एक नाबालिग के साथ मिलकर गिरोह बनाया था। गिरोह ने 28 जून को बस स्टैंड से और 20 जून को ग्राम जैतपुर खुर्द से एचएफ डीलक्स (MP 28 ZB 7235) बाइक चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपियों में दुर्गेश रंगारे (26) ग्राम देनी निवासी, हिमांशु भलावी छिंदवाड़ा निवासी, सुमित पाटिल (30) पाटिल मोहल्ला निवासी और एक बाल अपचारी शामिल हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
[ad_2]
Source link

