[ad_1]
Last Updated:
पश्चिम बंगाल में बीजेपी अब एक नए चेहरे के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. समिक भट्टाचार्य के सहारे वो दांव खेलना चाहती है, तो तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी को परेशान कर सकता है.
समिक भट्टाचार्य
हाइलाइट्स
- समिक भट्टाचार्य संघ से जुड़े नेता रहे हैं और उन्हें सबका समर्थन हासिल है.
- समिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पहले विधायक चुने गए थे.
- समिक भट्टाचार्य जहां से लड़ते हैं वहां डेमेग्राफी एक बड़ा मुद्दा बन रहा है.
क्यों चुने गए समिक भट्टाचार्य?
बीजेपी का गेम प्लान क्या
2. जनसांख्यिकीय बदलाव को मुद्दा बनाना: बांग्लादेशी घुसपैठ, सीमावर्ती इलाकों में जनसंख्या असंतुलन और वोट बैंक की राजनीति को उजागर करना.
3. आरएसएस की फील्ड एंट्री: संघ की पूरी ताकत बूथ स्तर तक सक्रिय करना, खासकर उन इलाकों में जहां बीजेपी पिछली बार कमजोर रहीः
4. सुवेंदु-समिक कॉम्बिनेशन: एक तरफ आक्रामक नेता सुवेंदु अधिकारी, दूसरी तरफ संतुलित चेहरा समिक – दोनों के तालमेल से पार्टी को संतुलन देना.
5. तृणमूल सरकार के भ्रष्टाचार पर फोकस: शिक्षा, नौकरी, पंचायत घोटालों और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मामलों को लेकर ममता सरकार पर सीधा हमला.
कोई दूसरा नाम नहीं…
समिक भट्टाचार्य पार्टी के सीनियर और युवा दोनों वर्गों में स्वीकार्य हैं. सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार जैसे नेता उनकी जमकर पैरवी कर रहे हैं. खास बात यह है कि सुवेंदु अधिकारी से उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक नजदीकी भी गहरी है. इसके अलावा, समिक भट्टाचार्य की संघ पृष्ठभूमि उन्हें पार्टी की वैचारिक संरचना में और मजबूत बनाती है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार कोई दूसरा नाम विचाराधीन नहीं है. बंगाल में भाजपा की अगली रणनीतिक कप्तानी समिक भट्टाचार्य को ही सौंपी जाएगी.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


