Home मध्यप्रदेश Raja Raghuvanshi Murder Case: Police Will Now Present Chargesheet In Raja Murder...

Raja Raghuvanshi Murder Case: Police Will Now Present Chargesheet In Raja Murder Case, Testimony Of Guard And – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

इंदौर से शिलांग ले जाकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम और उसके प्रेमी सहित पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस चार्जशीट कोर्ट में पेश करने में ज्यादा देर नहीं लगाएगी। वैसे तीन माह के भीतर चार्जशीट पेश करना होती है, लेकिन पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। इंदौर से प्राॅपर्टी ब्रोकर और गार्ड को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनकी गवाही भी इस हत्याकांड में अहम होगी, क्योंकि उन्होंने सोनम व राज के कहने पर सबूत मिटाए थे।

Trending Videos

ये भी पढ़ें-राजा हत्याकांड: प्राॅपर्टी ब्रोकर शिलोम को फिर इंदौर लाई शिलांग पुलिस, घर पर तलाशे जेवर

पुलिस ने राजा के शव के पास से जो टी शर्ट और हथियार जब्त किए हैं। वे आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत साबित होंगे। पुलिस ने उसकी फोरेंसिक जांच भी कराई है। उसकी रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है। सोनम और तीनों आयोपियों ने जो दोपहिया वाहन किराए पर लिए थे। उनकी जीपीएस लोकेशन भी पुलिस के लिए एक अहम सबूत है,क्योंकि हत्या के समय दोनों वाहनों की लोकेशन एक ही थी।

ये भी पढ़ें-खून से सनी टी शर्ट, जब्त हथियार और रेनकोट दिलाएंगे सोनम राज को सजा

अब तक यह सबूत जुटाए

शिलांग पुलिस ने अब तक राजा हत्याकांड को लेकर रिवाल्वर, गहने, जलाए गए बैग के अवशेष, हत्या में प्रयुक्त हथियार, आरोपियों के कपड़े सहित अन्य सबूत जुटाए हैं। आरोपी विशाल ने हत्या के समय जो शर्ट पहनी थी। उसे भी पुलिस ने उसके घर से जब्त किया है। विशाल ने ही राजा के सिर पर पहला वार किया था। आपको बता दें कि 23 मई को राजा रघुवंशी की सोनम सहित चार आरोपियों ने हत्या कर दी थी। शव को खाई में फेंक कर सोनम इंदौर आ गई थी। राज ने ही हत्या की साजिश रची थी, लेकिन वह शिलांग नहीं गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here