Home देश/विदेश PM Modi Ghana Visit LIVE: घाना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति संग की...

PM Modi Ghana Visit LIVE: घाना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति संग की बैठक, अफ्रीकी धरती से चीन की चाल करेंगे नाकाम

37
0

[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए, जिसकी शुरुआत अफ्रीकी देश घाना से हो रही है. यह यात्रा ऐतिहासिक इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली आधिकारिक यात्रा है. अफ्रीकी देशों में चीन लगातार ही अपने कर्ज का जाल बिछा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की इस यात्रा को वहां बड़े उम्मीद से देखा जा रहा है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर न सिर्फ भारत, बल्कि घाना में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है.

घाना में भारत के उच्चायुक्त मनीष गुप्ता ने इस यात्रा को ‘ऐतिहासिक क्षण’ करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी का दौरा भारत-घाना संबंधों में एक नए युग की शुरुआत करेगा. पीएम मोदी वहां घाना की संसद को संबोधित करेंगे, जो कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला संबोधन होगा. इस दौरान वे घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें ऊर्जा, रक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.

जानिए पीएम मोदी के दौरे का आगे का प्रोग्राम

1:10 AM – 2:30 AM (3 जुलाई IST): घाना के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज.

3 जुलाई, 2025:

2:30 PM – 2:50 PM (IST): भारतीय समुदाय के साथ बातचीत.

3:05 PM – 3:20 PM (IST): नकरमा स्मारक का दौरा.

3:25 PM – 3:35 PM (IST): ब्लैक स्टार स्क्वायर का दौरा.

3:40 PM – 4:10 PM (IST): घाना की संसद में संबोधन.

4:35 PM (IST): पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए प्रस्थान.

पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति संग बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ अक्रा के जुबली हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. जिसमें दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की गई

पीएम मोदी घाना पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए अक्रा पहुंचे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे. घाना के राष्ट्रपति खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे. पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

घाना की संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर रहूंगा. मेरी यात्रा 2 से 9 जुलाई 2025 तक चलेगी. राष्ट्रपति महामहिम जॉन ड्रमानी महामा के निमंत्रण पर, मैं 2-3 जुलाई को घाना की यात्रा करूंगा. घाना ग्लोबल साउथ का एक महत्वपूर्ण भागीदार है और अफ्रीकी संघ तथा पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) में अहम भूमिका निभाता है. मुझे हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने और निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में नए सहयोग के अवसरों पर चर्चा का इंतज़ार है. लोकतांत्रिक देशों के रूप में, घाना की संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.

भारत-घाना संबंधों की नई दिशा

भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक रूप से मजबूत संबंध रहे हैं. उच्चायुक्त मनीष गुप्ता ने बताया कि भारत ने घाना में करीब दो अरब डॉलर के निजी निवेश किए हैं, जबकि एक अरब डॉलर की परियोजनाएं भारत सरकार की अनुदान योजनाओं और कंसेशनल क्रेडिट लाइनों के माध्यम से आई हैं.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here