Home मध्यप्रदेश Jewellery worth 10 lakhs missing from bus | 10 लाख के जेवर...

Jewellery worth 10 lakhs missing from bus | 10 लाख के जेवर बस से गायब: राजस्थान से शिवपुरी आए थे पति-पत्नी; दंपती बोला- सीसीटीवी कैमरा लगा होता तो मिल जाता पर्स – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

जयपुर से अपने पति के साथ बस से शिवपुरी आई महिला का लाखों का पर्स बस में ही गायब हो गया। महिला के अनुसार पर्स में 8 से 10 लाख रुपए के जेवर रखे थे, जो अब तक नहीं मिले हैं। घटना बुधवार सुबह की है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन

.

जानकारी के मुताबिक जयपुर निवासी कृष्णा राठौर अपने पति संजीव राठौर के साथ बालाजी ट्रेवल्स की बस से शिवपुरी आई थीं। उन्हें अपनी बहन के घर एक शादी समारोह में शामिल होना था। इसी वजह से वे अपने साथ जेवरात लेकर आई थीं।

बुधवार सुबह जब दंपती पोहरी चौराहे पर बस से उतरे, तो कुछ देर बाद महिला को याद आया कि उसका पर्स बस में ही छूट गया है। उन्होंने तुरंत बस की तलाश की, लेकिन पर्स नहीं मिला। पीड़ित दंपती ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बस स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है और बस स्टैंड व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है।

CCTV होता तो शायद मिल जाता पर्स ​​​​​​​पीड़ित दंपती का कहना है कि अगर बस में सीसीटीवी कैमरा लगा होता, तो शायद चोरी का खुलासा हो जाता। शिवपुरी में पहले भी बसों में यात्रियों का सामान गुम होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसके बावजूद आरटीओ ने अब तक यात्री बसों में CCTV अनिवार्य नहीं किया है।

कुछ निजी ऑपरेटर सुरक्षा के लिए अपने स्तर पर कैमरे जरूर लगवा चुके हैं, लेकिन अधिकतर बसों में अभी भी यह सुविधा नहीं है। वहीं स्कूल बसों में CCTV लगाना आरटीओ ने जरूरी कर रखा है।

कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि

QuoteImage

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हम बस स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी देख रहे हैं। जल्द ही कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here