Home मध्यप्रदेश Cheetah Jwala comes out of Kuno with three cubs | तीन शावकों...

Cheetah Jwala comes out of Kuno with three cubs | तीन शावकों के साथ चीता ज्वाला कूनो से बाहर निकली: धामनी गांव के खेतों में गाय-बकरी का शिकार; वन विभाग अलर्ट – Sheopur News

36
0

[ad_1]

मादा चीता ज्वाला खेत में जानवरों का किया शिकार।

कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने अपने तीन शावकों के साथ जंगल की सीमा पार कर ली है। वह विजयपुर विकासखंड के धामनी गांव तक पहुंच गई है। बुधवार सुबह 11 बजे चीता और उसके शावकों ने एक खेत में चर रही गाय को मार डाला।

.

शाम को उन्होंने पास के खेत में एक बकरी का भी शिकार किया। दोनों घटनाएं धामनी के हार क्षेत्र में हुईं। यह स्थान गांव की बस्ती के नजदीक है।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

चीतों की खबर फैलते ही आसपास के लोग उन्हें देखने पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए वन विभाग और मॉनिटरिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को खेतों की तरफ न जाने की हिदायत दी। अब चीतों को सुरक्षित तरीके से जंगल वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

ज्वाला इससे पहले वीरपुर के कूनो नदी क्षेत्र में तीन दिन तक दिखाई दी थी। फिर वह धौरेंठ के जंगल में चली गई थी। अब वह फिर से जंगल की सीमा पार कर धामनी गांव के पास आ गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here