Home मध्यप्रदेश Assam police filed FIR against Raja Raghuvanshi’s sister | राजा की बहन...

Assam police filed FIR against Raja Raghuvanshi’s sister | राजा की बहन सृष्टि पर असम में FIR: धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप; वीडियो में किया था दावा- राजा की हत्या नरबलि के तहत की – Indore News

39
0

[ad_1]

राजा की बहन सृष्टि पर असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

असम पुलिस ने राजा रघुवंशी से जुड़े एक पुराने वीडियो को लेकर उसकी मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस वीडियो में सृष्टि ने दावा किया था कि राजा की हत्या असम में नरबलि के तहत की गई है।

.

पुलिस का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी धार्मिक भावनाएं भड़काने और क्षेत्रीय तनाव पैदा करने वाली है। पुलिस ने उस पर बीएनएस की धारा 196 (2), 299, 302 के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं राजा के भाई विपिन ने कहा कि इस मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि नरबलि की आशंका राजा की मां उमा और भाई विपिन भी जता चुके हैं।

सृष्टि ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

राजा के लापता होने से लेकर शव बरामद होने तक सृष्टि सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रही थी और मदद की गुहार लगाती रही। इसी दौरान उसने एक वीडियो में नरबलि जैसा बयान दिया, जो अब विवाद में आ गया है।

मामले के तूल पकड़ने के बाद सृष्टि ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उसने यह बयान भावुक होकर दिया था। उसका उद्देश्य किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। सृष्टि के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सृष्टि पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी है। अगर जरूरत पड़ी, तो वे असम जाकर भी अपनी बात स्पष्ट करेंगे।

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंगरियाट गांव से लापता हो गए थे। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। सोनम 9 जून को यूपी के गाजीपुर में मिली थी।

राजा रघुवंशी की मौसेरी बहन सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।

राजा रघुवंशी की मौसेरी बहन सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।

बयान और वीडियो के बाद ट्रोल हो चुकी हैं सृष्टि

सृष्टि पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वह अलग-अलग प्रतिष्ठानों के लिए विज्ञापन भी करती हैं। इसके चलते सृष्टि के बड़ी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं। राजा के मेघालय में लापता होने के बाद से ही सृष्टि ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया था। वह लगातार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी।

राजा की हत्या और सोनम के पकड़े जाने के बाद भी सृष्टि ने कई वीडियो वायरल किए। इसके चलते उसे काफी ट्रोल किया गया। यहां उसका जमकर विरोध हुआ। कहा गया कि सृष्टि यह सब वायरल होने के लिए कर रही है। हालांकि सृष्टि के समर्थन में भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आए थे।

राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी नरबलि की आशंका जताई थी।

राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी नरबलि की आशंका जताई थी।

मां और भाई ने भी जताई थी नरबलि की आशंका

राजा की मां उमा और भाई विपिन रघुवंशी भी 11 जून को नरबलि की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि आखिर सोनम राजा को लेकर क्यों शिलॉन्ग जाना चाहती थी? राजा की मां ने दावा किया था कि बेटे राजा पर तंत्र क्रिया की गई होगी। सोनम ने मेरे बेटे की नरबलि दे दी। हम सब पर भी सोनम ने वशीकरण किया था। जैसा वह लोग बोल रहे थे, हम वैसे ही चल रहे थे। अब हमें इसका एहसास हो रहा है।

परिजन ने आशंका जताई थी कि हो सकता है सोनम ने मन में नरबलि देने के लिए मनोकामना की हो। क्योंकि कामाख्या देवी में पूजा करने के बाद आरोपियों ने राजा के गले पर वार किया था। जिस दिन राजा की हत्या हुई, उस दिन ग्यारस थी। राजा की मां ने दावा किया है कि इस हत्याकांड के पीछे 15 लोग हो सकते हैं।

कामाख्या देवी मंदिर प्रशासन ने किया था इनकार

नरबलि के आरोपों पर जवाब देते हुए कामाख्या मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने कहा, “हम इस तरह के बयानों की निंदा करते हैं। कामाख्या मंदिर में मानव बलि की कोई रस्म नहीं है। सदियों से कामाख्या मंदिर अपने वैदिक अनुष्ठानों के लिए जाना जाता है।

पुजारी हिमाद्रि ने कहा- यहां मानव बलि जैसा कोई भी काम नहीं किया जाता है। इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से ऐतिहासिक कामाख्या मंदिर की छवि को खराब न करें।

पुजारी हिमाद्रि ने कहा- यहां मानव बलि जैसा कोई भी काम नहीं किया जाता है। इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से ऐतिहासिक कामाख्या मंदिर की छवि को खराब न करें।

मंदिर के पुजारी ने कहा- इस मामले के अलावा भी, जब भी कामाख्या मंदिर के आसपास कोई हत्या का मामला होता है तो मंदिर में मानव बलि का मुद्दा उठाया जाता है। इस तरह के आरोपों से यहां के लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं। हर साल देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु कामाख्या मंदिर आते हैं।

इस तरह के आरोपों से मंदिर की छवि खराब होगी, जिसकी उम्मीद नहीं है। मेरी असम सरकार से विनती है कि इसको लेकर सख्त नियम बनाए जाएं ताकि देश के प्रतिष्ठित शक्ति पीठों में से एक कामाख्या माता मंदिर पर ऐसे आरोप न लगाए जा सकें।

ये खबर भी पढ़ें..

पुलिस को सोनम के दो मंगलसूत्र मिले, राजा का भाई बोला- एक हमने दिया दूसरे का पता नहीं, हो सकता प्रेमी से शादी की हो

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने नया दावा किया है। विपिन का कहना है कि मेघालय पुलिस ने उसे बताया गया कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं। इनमें से एक मंगलसूत्र हमारे परिवार ने दिया था, दूसरा कहां से आया, इसकी जानकारी नहीं है। हो सकता है सोनम और राज कुशवाह ने शादी कर ली हो और ये दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें..

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here