[ad_1]
Last Updated:
सोनम और राजा रघुवंशी के मामले में हर दिन नया ट्विस्ट आता जा रहा है. जहां पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है, वहीं अब राजसमंद की प्रमोद कुंवर ने सोनम से प्रेरणा लेते हुए अपने पति को रास्ते से हटा दिया.
पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ बनाया प्लान (इमेज- फाइल फोटो)
आरोपी प्रमोद कुंवर और उसका प्रेमी रामसिंह वर्ष 2013 से स्कूल समय से ही अच्छे दोस्त थे. दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग भी चला, जिसके चलते बताया जाता है कि प्रमोद कुंवर एक बार गर्भवती भी हो गई थी. उसके बाद प्रमोद कुंवर के परिवार वालों ने उसकी शादी शेरसिंह से करवा दी और शादी के बाद दोनों चेन्नई चले गए. चेन्नई में काम छूट जाने के चलते शेर सिंह फिर से वर्ष 2018 में अपने गांव आमेट आ गया. इस दौरान शेर सिंह की पत्नी प्रमोद फिर अपने पुराने प्रेमी राम सिंह के संपर्क में आ गई. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई और फिर दोनों ने मिलकर शेर सिंह को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
इस खौफनाक हत्याकांड की जानकारी जब कांकरोली पुलिस को हुई तो पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. मौके से जरूरी साक्ष्य उठाए गए और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया गया. इस बीच मृतक शेर सिंह के गांव के आसपास के लोगों से भी बात की जो उन्होंने इस पूरे मामले में राम सिंह की भूमिका संदिग्ध होने की आशंका जताई. पुलिस ने हर पहलू से जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और कार के नंबर को पहले पहचाना गया. इस बीच आरोपी राम सिंह पहले तो मुंबई और फिर अपना मोबाइल बंद कर माउंट आबू फरारी काटने पहुंच गया. पुलिस ने राम सिंह को माउंट आबू से गिरफ्तार किया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो प्रमोद कुंवर का नाम भी सामने आ गया और उसके बाद इस पूरे खौफनाक हत्याकांड की कहानी सभी को समझ आ गई.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
[ad_2]
Source link


