[ad_1]
Last Updated:
PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 को पांच देशों की यात्रा के लिए रवाना हुआ. वे इस दौरान अफ्रीकी देश घाना भी जाएंगे. भारत और घाना संबंध दशकों पुराने हैं.
पीएम मोदी भारत के ‘गोल्ड रिजर्व’ घाना के दौरे पर हैं.
हाइलाइट्स
- आजादी से पहले अफ्रीकी देश घाना में भारत ने खोले थे अपने दूतावास
- घाना 70 फीसद सोना भारत को करता है एक्सपोर्ट, इसलिए बेहद खास
- बैंक ऑफ बड़ौदा और टाटा मोटर्स का यहां है तगड़ा बिजनस, बड़ा कारोबार
डिप्लोमेटिक रिलेशन
साल 1957 में घाना की स्वतंत्रता के तुरंत बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की औपचारिक शुरुआत हुई. भारत ने अक्रा में उच्चायोग स्थापित किया, जबकि घाना ने नई दिल्ली में. दिलचस्प यह है कि भारत का अक्रा स्थित मिशन पड़ोसी देशों बुर्किना फासो, टोगो और सिएरा लियोन को भी सेवाएं देता है, जिससे क्षेत्रीय प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है. आज के समय में घाना में लगभग 15,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें कई परिवार चौथी पीढ़ी से जुड़े हैं. साथ ही 1940 के दशक से शुरू हुई एक स्थानीय हिंदू आबादी भी है, जिसमें लगभग 13,000 परिवार शामिल हैं. सिंधी व्यापारियों से लेकर अंतर-जातीय विवाहों तक और अक्रा के भारतीय मंदिर में होने वाले सामाजिक आयोजनों तक, यह प्रवासी समुदाय दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक पुल की तरह कार्य कर रहा है. अक्रा में हिन्दू मंदिर है, जिससे रोज घंटियों की आवाजें आती हैं.
इकोनोमिक रिलेशन
कल्चरल रिलेशन
सांस्कृतिक आदान-प्रदान की बात करें तो घाना में भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों की लोकप्रियता और 2017 में आयोजित मैत्री जैसे उत्सव इस रिश्ते को सामाजिक स्तर पर भी गहराते हैं. इतिहास भी इस जुड़ाव का साक्षी रहा है. हालांकि, इस रिश्ते में चुनौतियां भी आईं. साल 2013 में महात्मा गांधी की मूर्ति को लेकर हुए विवाद ने कुछ छात्रवृत्तियों को प्रभावित किया. इसके अलावा केवल सोने पर आर्थिक फोकस को लेकर भी सवाल उठे हैं. फिर भी भारत द्वारा वित्तपोषित टेमा-मपाकादन रेलवे परियोजना जैसे प्रयास इस संबंध को व्यापक आधार देने का संकेत हैं.
पीएम मोदी की यात्रा से संबंधों को नई ऊंचाई
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

