Home देश/विदेश उड़ने को तैयार थी फ्लाइट, तभी केबिन में दिखी ऐसी चीज, मचा...

उड़ने को तैयार थी फ्लाइट, तभी केबिन में दिखी ऐसी चीज, मचा हड़कंप, देखते ही सीट छोड़कर भागने लगे पैसेंजर

33
0

[ad_1]

Last Updated:

Flight Delayed Due to Weird Reason: सारे यात्री विमान में बैठ चुके थे और वे इसके उड़ने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच विमान अंदर कुछ ऐसा दिखाई दे गया कि सारे यात्री भागने लगे.

उड़ने को तैयार थी फ्लाइट, तभी केबिन में दिखी ऐसी चीज, मचा हड़कंप

विमान के सामान वाले केबिन में थी अजीब चीज़. (Credit- Canva)

हाइलाइट्स

  • विमान उड़ने को तैयार था, तभी हुआ अजीब हादसा
  • सामान रखने वाले केबिन में बैठा था ‘खौफ’
  • ऑस्ट्रेलिया में फ्लाइट 2 घंटे लेट हुई
पिछले कुछ महीनों में हवाई जहाज की यात्रा को लेकर लोगों में एक डर सा बन गया है. एक के बाद एक हवाई हादसों और तकनीकी खराबी की खबरों ने अब एयर ट्रैवेल को सुरक्षित मीडियम नहीं रहने दिया है. यही वजह है कि अगर यात्रा शुरू करने से पहले कोई दिक्कत आती है, तो प्लेन में हड़कंप सा मच जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया में, जहां यात्री उड़ान के लिए तैयार थे, लेकिन वहां हाहाकार मच गया.

ऑस्ट्रेलिया की एक घरेलू उड़ान में सारे यात्री विमान में बैठ चुके थे और वे इसके उड़ने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच विमान अंदर कुछ ऐसा दिखाई दे गया कि सारे यात्री भागने लगे. दरअसल कोई यात्री लगेज वाले केबिन में अपना सामान रख रहा था. इसी बीच उसे वहां पर कुछ अजीब सी चीज़ हिलती हुई दिखाई दी. नजदीक जाकर देखते ही उसके हाथ-पांव फूल गए और पूरे प्लेन में अफरा तफरी मचने लगी.

सामान वाले केबिन में मिला सांप

यह घटना मंगलवार को मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुई, जब ब्रिस्बेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की उड़ान VA337 यात्रियों के चढ़ने की प्रक्रिया में थी. सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ मार्क पेले को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह करीब दो फुट लंबा हरे रंग का सांप था. हालांकि वो जहरीला नहीं था, लेकिन जब उन्होंने सांप को पहली बार देखा तो अंधेरा होने के कारण उन्हें लगा कि यह शायद जहरीला हो सकता है.

कैसे पहुंचा सांप विमान में?

एविएशन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान में करीब दो घंटे की देरी हुई. चूंकि इस तरह के सांप ब्रिसबेन क्षेत्र में पाए जाते हैं, इसलिए पेले का अनुमान है कि यह किसी यात्री के सामान के अंदर से आया. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा कि यात्री सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इसी वजह से उन्होंने सांप मिलने के तुरंत बाद उड़ान को रोका और सभी जरूरी कदम उठाए. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में घरों और ऐसी अजीबोगरीब जगहों पर सांप के मिलने की घटनाएं कोई नई चीज़ नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया को दुनिया में सबसे ज्यादा जहरीले सांपों का घर कहा जाता है. हालांकि इस बार जो सांप मिला वह जहरीला नहीं था, फिर भी किसी विमान के अंदर सांप मिलना अपने आप में डरा देने वाला है.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

उड़ने को तैयार थी फ्लाइट, तभी केबिन में दिखी ऐसी चीज, मचा हड़कंप

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here