Home मध्यप्रदेश Tractor fell into the drain while sowing in the field | खेत...

Tractor fell into the drain while sowing in the field | खेत में बोवनी करते समय नाले में गिरा ट्रैक्टर: शिवपुरी में चालक ने कूदकर बचाई जान; JCB की मदद से बाहर निकाली गाड़ी – Shivpuri News

29
0

[ad_1]

हादसे में ट्रैक्टर को कुछ नुकसान हुआ है।

शिवपुरी के बामौरकलां गांव में सोमवार शाम को खेत में बोवनी करते समय ट्रैक्टर बेकाबू होकर नाले में जा गिरा। किसान ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

.

बामौरकलां के किसान बबलेश केवट अपने खेत में ट्रैक्टर से बोवनी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। वाहन सीधे खेत से लगे नाले में जा गिरा। बबलेश ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर से छलांग लगा दी। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।

जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला घटना के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को नाले से बाहर निकाला। हादसे में ट्रैक्टर को कुछ नुकसान हुआ है। किसी के घायल न होने से गांव में राहत की स्थिति है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here