Home मध्यप्रदेश The earring robbers caught from the highway | ग्वालियर में झुमका लूटने...

The earring robbers caught from the highway | ग्वालियर में झुमका लूटने वाले बदमाश पकड़ाए: पुलिस ने 30 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, रूट मैप पता चला तो दी दबिश – Gwalior News

34
0

[ad_1]

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

ग्वालियर में बाइक सवार दंपती से झुमका लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए घटना स्थल और आसपास के इलाके में लगे 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इससे लुटेरों की पहचान और उनके भागने का रास्ता (रूट मैप) प

.

शुरुआत में पुलिस ने शहर में दबिश दी, लेकिन बाद में खबर मिली कि दोनों ग्वालियर-झांसी बायपास पर देखे गए हैं। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस पहले से तैयार थी और उन्हें पकड़ लिया गया।

ससुराल जाते वक्त हुई थी लूट

25 जून की शाम अशोक सिंह राठौर अपनी पत्नी के साथ बाइक से ससुराल अंबाह (मुरैना) जा रहे थे। जब वे रायरू चौराहा पार कर इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी पत्नी के कान से झुमका छीन लिया और भाग गए।

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया और टीआई क्राइम अमित शर्मा की टीम को लुटेरों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई।

CCTV से मिला सुराग, खेतों से पकड़े गए लुटेरे

पुलिस ने आसपास के 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिनमें बदमाश दिखाई दिए। उनके आने-जाने का रास्ता पता लगाकर मुरैना, धौलपुर और खेरागढ़ में तलाश की गई। इसी दौरान खबर मिली कि उनकी बाइक ग्वालियर-झांसी बायपास पर दिखी है। पुलिस ने घेराबंदी की, बदमाश बाइक छोड़ भागे लेकिन पकड़े गए।

ये 2 आरोपी पकड़ाए

  • जीतू (23 वर्ष), निवासी नगला पहाड़ी, खेरागढ़, आगरा
  • राहुल (31 वर्ष), निवासी पुराना शहर जाटव बस्ती, धौलपुर, राजस्थान

सुनार से बरामद हुआ झुमका

पुलिस पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने लूटा हुआ झुमका खेरागढ़ के एक सुनार, हरिओम वर्मा, को बेच दिया था। पुलिस ने खेरागढ़ पहुंचकर द्वारिकाधीश मंदिर के पास से सुनार को भी पकड़ा और झुमका बरामद कर लिया है।

सुनार का कहना है कि उसे नहीं पता था कि यह झुमका लूटा हुआ है।

पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि दोनों लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं और उनसे पूछताछ चल रही है। लूटा हुआ झुमका खरीदने वाला सुनार भी पकड़ा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here