[ad_1]
Last Updated:
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने डार्कनेट आधिरित ड्रग्स रैकेट को बेनकाब कर दिया है. एनसीबी ने करीब एक करोड़ की डिजिटल करेंसी को सीज किया है. ऑपरेशन MELON के तहत एनसीबी की कोच्चि यूनिट ने इस रैकेट को बेनकाब किया…और पढ़ें
एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया. (News18)
हाइलाइट्स
- एनसीबी ने डार्कनेट की मदद से ड्रग्स बेचने वाले शख्स को अरेस्ट किया.
- इस युवक के पास से एलएसडी, केटामाइन जैसे ड्रग्स बरामद किए गए हैं.
- एनसीबी ने करीब 70 लाख की डिजिटल करेंसी को जब्त कर लिया है.
डार्कनेट-आधारित ड्रग तस्करी के खिलाफ लड़ाई में NCB ने “केटामेलन” नाम से संचालित भारत के सबसे बड़े कहे जाने वाले डार्कनेट ड्रग सिंडिकेट को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है. “मेलन” कोडनेम वाले इस उच्च प्रभाव वाले ऑपरेशन का नेतृत्व NCB कोचीन जोनल यूनिट ने किया और इसका समापन बड़ी मात्रा में LSD और केटामाइन के साथ-साथ हुआ। एनसीबी ने 1,127 LSD ब्लॉट्स और 131.66 ग्राम केटामाइन बरामद किए. इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन MELON’ नाम दिया गया था, जिसे NCB कोच्चि ज़ोनल यूनिट ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
हफ्तों की निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद 28 जून को कोच्चि में तीन डाक पार्सल से 280 LSD ब्लॉट्स को इंटरसेप्ट किया गया. मामले की जांच से पुष्टि हुई कि ये पार्सल संदिग्ध द्वारा बुक किए गए थे. इस तलाशी में डार्कनेट मार्केट तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बूट करने योग्य KITES OS वाली पेन ड्राइव, कई क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट, आपत्तिजनक दस्तावेजों वाली हार्ड डिस्क और सबसे महत्वपूर्ण लगभग 70 लाख मूल्य की USDT क्रिप्टोकरेंसी रखने वाला एक हार्डवेयर वॉलेट सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. इसके अलावा आगे की जांच और कार्रवाई के लिए बिनांस जैसे प्लेटफॉर्म पर कस्टोडियल वॉलेट की पहचान की गई है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


