Home मध्यप्रदेश Middle-aged man found in objectionable condition with his mother murdered | मां...

Middle-aged man found in objectionable condition with his mother murdered | मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले अधेड़ की हत्या: बेटा बोला- दोनों देखकर खो बैठा आपा; उमरिया में आरोपी गिरफ्तार – Umaria News

19
0

[ad_1]

उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले अधेड़ की हत्या कर दी। युवक ने शनिवार रात अधेड़ को पीटा था और रविवार सुबह उसका शव गांव में मिला।

.

पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को खेत में 45 वर्षीय तम्मा साहू का शव मिला। पुलिस ने जांच के बाद गांव के युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

आरोपी बेटे ने पुलिस को बताई गुस्सा में कर दी हत्या

आरोपी ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करता था और अधिकतर समय घर से बाहर रहता था। शनिवार रात वह घर पहुंचा तो उसने तम्मा को अपनी मां के साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देख वह अपना आपा खो बैठा और दोनों में विवाद हुआ। युवक को भड़कता दे तम्मा वहां से भाग निकला। तो बेटा उसका पीछा करते हुए खेत तक पहुंचा। वहां उसने डंडे से तम्मा की पिटाई की और बेहोश की हालत में छोड़ आया। सुबह तम्मा का शव खेत से मिला।

संदेहियों से बेटे की मिली जानकारी

थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया कि पुलिस ने रविवार को ही गांव के चार से पांच संदेहियों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में महिला के बेटे का नाम सामने आया। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here