Home मध्यप्रदेश Lokayukta, SP posted in EOW were changed | लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू में पदस्थ...

Lokayukta, SP posted in EOW were changed | लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू में पदस्थ एसपी बदले: जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर में नए अफसरों की पोस्टिंग, 10 अफसरों के तबादले – Bhopal News

37
0

[ad_1]

राज्य शासन ने मंगलवार देर रात लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में पदस्थ अफसरों के तबादले किए हैं। गृह विभाग से जारी आदेश में राज्य पुलिस सेवा के दस अफसरों के स्थानांतरण किए गए हैं।

.

आदेश में लोकायुक्त एसपी जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर को बदला गया है। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू जबलपुर, उज्जैन के भी स्थानांतरण किए गए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक- राजेश कुमार मिश्रा एसपी लोकायुक्त ग्वालियर से एआईजी पीएचक्यू, समर वर्मा एएसपी जबलपुर से एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन, अनिल विश्वकर्मा एसपी लोकायुक्त उज्जैन से एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर पदस्थ किया है।

इसी तरह, पल्लवी त्रिवेदी एआईजी ईओडब्ल्यू मुख्यालय भोपाल को एआईजी पीएचक्यू, संजय साहू एसपी लोकायुक्त जबलपुर को एआईजी पीएचक्यू, सुनील पाटीदार एआईजी ईओडब्ल्यू भोपाल को एसपी लोकायुक्त रीवा, अंजुलता पटले उपसेनानी छठवीं वाहिनी एसएएफ जबलपुर को एसपी लोकायुक्त जबलपुर, यास्मीन जहरा जमाल एएसपी क्यूडी पुलिस मुख्यालय पीटीसी भौंरी को एआईजी पीएचक्यू, निरंजन शर्मा एएसपी ग्वालियर को एसपी लोकायुक्त ग्वालियर तथा आनंद यादव एएसपी उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस इंदौर को एसपी लोकायुक्त उज्जैन पदस्थ किया है।

27 जून को हुए थे 39 एसपीएस के तबादले

इसके पहले गृह विभाग ने 27 जून को राज्य पुलिस सेवा के 39 पुलिस अधिकारियो के तबादला आदेश जारी किये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के जिन अधिकारियों के तबादले किये गए हैं वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप सेनानी स्तर के अधिकारी हैं। इन अफसरों की पोस्टिंग जिलों में, वरिष्ठ कार्यालयों में, रेडियो शाखा में, अजाक में, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में और बटालियनों में की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here