[ad_1]

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में चंद्राम माता मंदिर के पास एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। मंगलवार सुबह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
.
निवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार के अनुसार शव करीब एक सप्ताह पुराना है। शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका है। चेहरे की स्थिति इतनी खराब है कि पहचान करना संभव नहीं है।
शव के पास से कोई दस्तावेज, मोबाइल या अन्य पहचान का प्रमाण नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच हत्या, आत्महत्या और साजिश के एंगल से की जा रही है।
एसडीओपी मनमोहन बघेल ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग कराई जाएगी। आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।
[ad_2]
Source link



