Home मध्यप्रदेश Clouds with strong winds in Khargone | खरगोन में तेज हवाओं के...

Clouds with strong winds in Khargone | खरगोन में तेज हवाओं के साथ छाए बादल: पिछले साल से 2 इंच ज्यादा बारिश; खेतों में निंदाई का काम जारी, खाद छिड़काव शुरू – Khargone News

13
0

[ad_1]

खरगोन में मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। सुबह 10 बजे से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तापमान 29 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

.

पिछले 24 घंटों में कसरावद में सवा इंच (30 मिमी) बारिश दर्ज की गई। किसानों ने खेतों में निंदाई और खाद छिड़काव का काम किया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन इसी तरह का मौसम रहेगा और बौछारें पड़ सकती हैं।

इस मानसून सीजन में 1 से 30 जून के बीच 6 इंच (152 मिमी) बारिश हो चुकी है। ये पिछले साल की तुलना में 2 इंच ज्यादा है। पिछले साल इसी अवधि में साढ़े 4 इंच (116 मिमी) बारिश हुई थी। जिले में औसत 825 मिमी गिरता है पानी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here