Home मध्यप्रदेश 30% of the quota of water rained in Tikamgarh | टीकमगढ़ में...

30% of the quota of water rained in Tikamgarh | टीकमगढ़ में कोटे का 30% पानी बरसा: पलेरा में सबसे ज्यादा 538 मिमी वर्षा; पिछले साल से दोगुनी बारिश – Tikamgarh News

32
0

[ad_1]

नगर में बारिश के चलते सड़कों पर कम रही आवाजाही।

टीकमगढ़ में जून माह में बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिले में 1 से 30 जून तक 384.4 मिमी यानी 15.1 इंच औसत बारिश दर्ज की गई। यह पिछले साल की तुलना में 7.6 इंच अधिक है। इससे जून माह में ही कोटे का 30 फीसदी पानी बरस चुका है।

.

पिछले 24 घंटों में जिले में 57.8 मिमी यानी 2.3 इंच औसत बारिश हुई। इस दौरान पलेरा तहसील में सर्वाधिक 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जून माह में पलेरा में कुल 538 मिमी, मोहनगढ़ में 512 मिमी और टीकमगढ़ तहसील में 488 मिमी बारिश हुई।

भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार, अन्य क्षेत्रों में बल्देवगढ़ में 277 मिमी, खरगापुर में 367 मिमी, जतारा में 304 मिमी, लिधौरा में 363 मिमी और बड़ागांव धसान में 226 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री से घटकर 29.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री से घटकर 24.02 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जिले में वार्षिक औसत बारिश 1000 मिमी होती है, जिसका 30 प्रतिशत कोटा जून में ही पूरा हो गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here