[ad_1]

शिवपुरी जिले की पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत बक्सनपुर और चंदावानी नावली के 12 आदिवासी हितग्राही मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (जनमन) के तहत अब तक एक भी किश्त नहीं मिलने की शिकायत की और ज्ञापन सौंपा।
.
हितग्राहियों में शामिल सावो आदिवासी पत्नी पातीराम आदिवासी ने बताया कि उनका और अन्य 11 लोगों का नाम योजना की पात्रता सूची में दर्ज है। इसके बावजूद किसी को अब तक आवास निर्माण के लिए कोई किश्त नहीं मिली है।
कच्चे मकानों में रह रहे, निर्माण शुरू नहीं हो सका ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी गरीब आदिवासी समुदाय से आते हैं और लंबे समय से कच्चे मकानों में रह रहे हैं। शासन की योजना के तहत पक्का मकान मिलने की उम्मीद थी, लेकिन राशि नहीं मिलने से निर्माण शुरू नहीं हो पाया।
स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हुई हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत और जनपद स्तर पर आवेदन दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अंततः वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जल्द राशि दिलवाने की मांग की।
[ad_2]
Source link



