Home देश/विदेश डर के आगे भूत भागते हैं, बांग्‍लादेश क्‍या चीज है! एक झटके...

डर के आगे भूत भागते हैं, बांग्‍लादेश क्‍या चीज है! एक झटके में चुका दिया 3758 करोड़ का बकाया, साथ में गारंटी भी

16
0

[ad_1]

Last Updated:

Bangladesh Electricity Payment : बांग्‍लादेश ने लंबे समय से बकाए अडानी समूह के पैसों भुगतान कर दिया है. साथ ही 2 महीने के बिल के बराबर एक गारंटी पत्र भी सौंपा है. बकाया भुगतान नहीं होने पर कंपनी ने पिछले साल बि…और पढ़ें

बिजली कटने के डर से बांग्‍लादेश ने चुकाया 3758 करोड़ बकाया, गारंटी भी दी

बांग्‍लादेश ने अडानी पॉवर का बकाया भुगतान कर दिया है.

हाइलाइट्स

  • बांग्लादेश ने अडानी पावर को 3758 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
  • बकाया चुकाने के साथ 2 महीने के बिल की गारंटी भी दी.
  • बांग्लादेश ने अडानी पावर से बिजली आपूर्ति फिर से शुरू की.
नई दिल्‍ली. बांग्लादेश ने अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर को जून में 43.7 करोड़ डॉलर (करीब 3,758 करोड़ रुपये) का अपना सबसे बड़ा भुगतान किया है. इसके साथ ही पड़ोसी देश ने लंबित बकाया और बिजली खरीद समझौते से संबंधित मुद्दों का निपटान कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश अब नियमित रूप से भुगतान कर रहा है. इसके अलावा सभी बकाया के लिए लगभग दो महीने के बिल और सरकारी गारंटी के बराबर एक साख पत्र (एलसी) की भी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि चूंकि भुगतान संबंधी मामले सुलझ गए हैं, इसलिए बांग्लादेश ने अडानी पावर को बीपीडीबी (बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड) के कार्यक्रम के अनुसार दोनों इकाइयों से बिजली की आपूर्ति करने को कहा है. बांग्लादेश पिछले 3-4 महीनों में प्रति माह 9-10 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहा है और जून में उसने 43.7 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है.

ये भी पढ़ें – इस एक्‍सप्रेसवे पर मिलेगी घर जैसी सुविधा! खाने के साथ नहाने और सोने का भी इंतजाम, खर्चा सिर्फ 112 रुपये

2 महीने के बिल की गारंटी दी
बांग्‍लादेश ने अडानी पॉवर को अब तक का सारा बकाया पैसा चुकाने के साथ ही दो महीने के बिल के बराबर गारंटी पत्र भी सौंपा है. इसका मतलब है कि बांग्‍लादेश अडानी की कंपनी को आगे भी बिजली की आपूर्ति जारी रखने के लिए गारंटी भी दे डाली है. यह साख पत्र लगभग दो महीने के बिल के बराबर है और यह सभी बकाया के लिए एक सरकारी गारंटी की तरह है. अडानी पावर झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित 1600 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करती है.

अडानी पॉवर कितनी बिजली देता है
झारखंड में स्थित अपने कोयला संचालित पॉवर प्‍लान से अडानी की कंपनी बांग्‍लादेश को 1600 मेगावॉट की बिजली सप्‍लाई करती है. कंपनी ने शेख हसीना के कार्यकाल में ही साल 2017 में बांग्‍लादेश को बिजली सप्‍लाई करने को लेकर 25 साल का अनुबंध किया था. तब भारत और बांग्‍लादेश के बीच संबंध काफी अच्‍छे थे. हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्‍लादेश में आर्थिक संकट उपजा और अक्‍टूबर 2024 में कंपनी का मोटा बकाया अटक गया. इसके बाद कंपनी ने 4 महीने तक बिजली आपूर्ति भी रोक दी थी. बाद में पड़ोसी देश के बकाया चुकाने पर सप्‍लाई फिर बहाल की गई.

अभी कितना पैसा बकाया
बांग्‍लादेश ने भले ही अडानी पॉवर के बकाये का मोटा हिस्‍सा चुका दिया है, लेकिन अभी उस पर करीब 4 हजार करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का बकाया है. बांग्‍लादेश पर कंपनी का कुल करीब 2 अरब डॉलर का बकाया चल रहा था, जिसमें से करीब 1.5 अरब डॉलर का बकाया अब तक चुकाया जा चुका है. इसके बावजूद 50 करोड़ डॉलर का बकाया अभी शेष है. इसके अलावा हर महीने आने वाले बिल को भी चुकाना पड़ता है. हालांकि, पड़ोसी देश ने 2 महीने के बिल के बराबर गारंटी पत्र कंपनी को दे दिया है, जिसका मतलब है कि नियमित बिल का भुगतान फिलहाल नहीं अटकने वाला है, जिससे बिजली सप्‍लाई निर्बाध जारी रह सकती है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

homebusiness

बिजली कटने के डर से बांग्‍लादेश ने चुकाया 3758 करोड़ बकाया, गारंटी भी दी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here