Home मध्यप्रदेश Teachers protest against e-attendance system | ई-अटेंडेंस व्यवस्था पर शिक्षकों का विरोध:...

Teachers protest against e-attendance system | ई-अटेंडेंस व्यवस्था पर शिक्षकों का विरोध: शिवपुरी में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, कहा- मोबाइल आधारित उपस्थिति देना व्यावहारिक नहीं – Shivpuri News

14
0

[ad_1]

शिवपुरी में शिक्षकों पर लागू की गई ई-अटेंडेंस व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। सोमवार को शिवपुरी में बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध जताते हुए डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

.

शिक्षकों ने कहा कि यह व्यवस्था अव्यवहारिक है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए। ज्ञापन में कहा कि 70 से 80 प्रतिशत स्कूल दूरदराज के गांवों में हैं, जहां नेटवर्क, बिजली और चार्जिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में मोबाइल आधारित उपस्थिति देना व्यावहारिक नहीं है।

शिक्षकों का कहना है कि अगर ई-अटेंडेंस व्यवस्था में पारदर्शिता चाहिए, तो इसे सिर्फ शिक्षकों पर नहीं, प्रदेश के सभी विभागों में लागू किया जाए। एकतरफा नियम से शिक्षक समाज को अपमानित किया जा रहा है, जबकि वे समाज में गुरु का दर्जा रखते हैं।

बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे।

बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे।

हनुमान चालीसा पाठ और कैंडल जलाकर जताया विरोध ज्ञापन सौंपने से पहले शिक्षकों ने माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और अमर शहीद तात्याटोपे स्मारक पर कैंडल जलाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज किया। ब्लॉक स्तर पर भी ज्ञापन दिए गए हैं।

इस दौरान राजेन्द्र पिपलौदा, पवन अवस्थी, कौशल गौतम, राजकुमार सरैया, गोविन्द अवस्थी, नीरज सरैया, सुनील वर्मा और अमरदीप श्रीवास्तव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here