[ad_1]

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो ग्वारी घाट क्षेत्र का बताया जा रहा है।
.
पुलिस ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि जबलपुर निवासी सूर्या मलिक के इंस्टाग्राम पेज से यह वीडियो अपलोड हुआ है। हालांकि जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है, वह कौन है और लड़के उसे क्यों मार रहे है, यह पुलिस के लिए भी सवाल बना हुआ है।
करीब 15 सेकेंड और 13 सेकेंड के दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें लिखा है कि ओनली सेन साहब ग्वारी-घाट में पीटते हुए, पापा बोलो बेटा पापा, वहीं दूसरे वीडियो मे लिखा है कि ओनली सूर्या मलिक शहर में। वायरल वीडियो में कुछ लड़के एक युवक को निर्वस्त्र करके पीट रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगई दिखाने के लिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि सोमवार को यह जानकारी में आया कि दो वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुए हैं। जिसमें युवक की पिटाई की जा रही है। ग्वारी घाट थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वीडियो की जांच कर मारपीट करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करे। बता दें कि जबलपुर में इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
[ad_2]
Source link



