[ad_1]

कॉलोनी के सिक्योरिटीगार्ड से तीन युवकों ने मारपीट की थी।
नर्मदापुरम की रेवा सिटी कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड से हुई मारपीट के बाद रहवासियों ने एक फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट की शिकायत की। रहवासियों ने पुलिस से फ्लैट में रहने वाली एक महिला, उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति द्वारा बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह
.
रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में इस गलत गतिविधियों की वजह से माहौल खराब हो रहा। कॉलोनी की महिला, बच्चों का निकलना मुश्किल हो रहा। उन पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। देह व्यापार होने से देर रात तक कई अनजान लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिन्हें रोकने टोकने पर ये लोग गार्ड से गुंडागर्दी, रंगदारी करते है।
26 जून की रात को भी इसी तरह की ऐसी घटना हुई है, जब सिक्योरिटी गार्ड रामविलास राजपूत रेवा सिटी कॉलोनी गेट पर ड्यूटी पर थे। रात 10.30 बजे तीन युवक शराब के नशे में आएं। जो उसी महिला के फ्लैट पर जाने वाले थे। उन्हें रोककर जब नाम और कॉलोनी में देर रात आने की वजह पूछी, तो उन्होंने गुस्से में आकर गार्ड का डंडा छीना और उसी को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही धक्का देकर गिरा दिया। पूरी घटना कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई। मामले देहात थाना पुलिस ने इस मामले में कुलदीप गौर, तरुण गौर और अमित राजपूत, तीनों निवासी खुटवांसा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। चार दिन अब रहवासियों ने कॉलोनी में अवैध देह व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
रहवासियों की शिकायत, जांच करवा रहे
देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया रेवा सिटी कॉलोनी के रहवासियों ने सेक्स रैकेट के संबंध में शिकायत की है। पुलिस टीम जांच करने उक्त फ्लैट पर गई थी। ऐसा कुछ मिला नहीं। हालांकि हमारी नजर वहां रहेगी। ऐसा कुछ मिलता है तो कार्रवाई करेंगे।
[ad_2]
Source link



