Home मध्यप्रदेश A tree fell on Monday night, one died and two were injured...

A tree fell on Monday night, one died and two were injured | ग्वालियर में चलती बाइक पर गिरा पेड़, एक की मौत: दो लोग घायल, 14वीं बटालियन के पास हुआ हादसा – Gwalior News

14
0

[ad_1]

14वीं बटालियन के पास पेड़ गिरा, एक की मौत।

ग्वालियर में सोमवार देर रात अचानक बारिश शुरू हुई तो कंपू के 14वीं बटालियन के सामने एक पेड़ उखड़कर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई है, जबकि हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है।

.

घटना का पता चलते ही फायर ब्रिगेड का अमला व रेस्क्यू दल पहुंचे। किसी तरह पेड़ के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया है। घायलों को इलाज के लिए जेएएच पहुंचाया गया है। मृतक की पहचान बालाजी विहार कॉलोनी में रहने वाले नितिन उर्फ गोलू कंजोलिया के रूप में हुई है ।

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

ग्वालियर में रविवार को जहां तीन घंटे में तीन इंच बारिश हुई। वहीं सोमवार काे भी सुबह से मौसम बारिश का था। शाम को हल्की रिमझिम शुरू हुई, लेकिन रात 10 बजे के बाद फिर झमाझम बारिश हुई है। इसी बारिश के बीच रात 11 बजे के लगभग 14वीं बटालियन गेट के सामने एक पुराना पेड़ धरासायी होकर सड़क पर आ गिरा।

हादसे में रोड से गुजर रहा एक बाइक सवार व दो अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद तत्काल लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व अन्य रेस्क्यू दल पहुंच गए। किसी तरह बाइक सवार को बाहर निकाला, लेकिन पेड़ के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल बताए गए हैं और उनके इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here