Home मध्यप्रदेश A high speed dumper hit a couple riding a scooter | तेज...

A high speed dumper hit a couple riding a scooter | तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर: महिला के पैर में गंभीर चोट, ग्रामीणों ने पालनगर बायपास चौराहे पर किया चक्काजाम – Dewas News

15
0

[ad_1]

देवास के पालनगर बायपास चौराहे पर सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर घायल हो गए। महिला के पैर में गंभीर चोट है।

.

जानकारी के अनुसार नागदा निवासी मुकेश चौधरी अपनी पत्नी किरण चौधरी के साथ दोपहिया वाहन से देवास एमजी अस्पताल में रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने लापरवाही से स्कूटी को टक्कर मार दी।

हादसे में किरण चौधरी के पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने डंपर के कांच फोड़ दिए और बायपास चौराहे से सटे औद्योगिक क्षेत्र मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कुछ देर बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी। इसके बाद स्थिति शांत हुई।

महिला को पैर और सिर में गंभीर चोट आई है।

महिला को पैर और सिर में गंभीर चोट आई है।

स्पीड ब्रेकर की मांग ग्रामीणों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन चालक टोल बचाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। यहां स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पास में स्थित वाइन शॉप के कारण भी इस इलाके में भीड़ लगी रहती है।

ग्रामीणों ने टोल कंपनी और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।

पार्षद प्रतिनिधि बोले- पहले भी की गई थी मांग

क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल ने बताया कि यहां स्पीड ब्रेकर की मांग पहले भी आवेदन देकर की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह चौराहा बहुत व्यस्त है और हादसे लगातार हो रहे हैं। आज की घटना में दंपत्ति को गंभीर चोट लगी है। प्रशासन को अब कार्रवाई करनी चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here