[ad_1]
मंदसौर की जीवन दायिनी यानी कि शिवना नदी में सफाई अभियान निरंतर जारी है। रविवार शाम श्रमदानियों ने नदी की सफाई में जुटकर 4 ट्रॉली जलकुंभी और कचरा निकाला साथ ही छोटी पुलिया के पास घाट की सफाई भी की गई।
.
विधायक विपिन जैन ने विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि जनता की जागरूकता ही सबसे बड़ी ताकत है। विधायक ने लोगों से नदी में कचरा ना डालने और इसे स्वच्छ रखने की अपील की।
विधायक विपिन जैन ने भास्कर को जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के मौसम में भी रविवार को नदी की सफाई का कार्य जारी रहा, इस अभियान में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कुछ लोगों ने श्रमदान किया तो कुछ ने पौधरोपण किया।
श्रमदान शिविर के दौरान रक्त सेवा संस्थान के रामनारायण मालवीय, अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, इंद्रेश कुमावत भगत, महीपालसिंह पंवार सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे। महिला नेत्रियों में इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, अनिता भदौरिया, प्रमिला पंवार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के तरुण खीची, विकास दशोरा, राजनारायण लाड सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान में हिस्सा लिया।








[ad_2]
Source link



