Home मध्यप्रदेश रीवा में 9 साल का बच्चा नदी में कूदा:मां की डांट से...

रीवा में 9 साल का बच्चा नदी में कूदा:मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला था, SDERF रेस्क्यू में जुटी

41
0

[ad_1]


रीवा के अतरैला थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में सोमवार को 9 वर्षीय बच्चा वेदांत अचानक नदी में कूद गया। बताया गया कि मां की डांट से नाराज होकर वह घर से निकला था। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, लेकिन बच्चा अब तक नहीं मिला है। परिजनों के मुताबिक वेदांत को किसी बात पर उसकी मां ने डांटा था। नाराज होकर वह घर से निकल गया और सीधे नदी की ओर चला गया। कुछ ही देर में उसने नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने यह देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू के लिए बोट और गोताखोर लगाए गए
सूचना मिलते ही अतरैला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। नदी में बोट की मदद से गोताखोरों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। “9 वर्षीय वेदांत ने अचानक नदी में छलांग लगाई। उसे जल्द से जल्द खोजने के प्रयास जारी हैं।” पुलिस और बचाव दल स्थानीय लोगों की मदद से लगातार बच्चे की तलाश कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here