[ad_1]
Last Updated:
Success Story: रायबरेली की सबाना बानो ने गरीबी से उबरने के लिए अपने पति के साथ मुर्गी पालन का काम शुरू किया. आज उनकी तकदीर बदल गई. सालाना 6 से 7 लाख की कमाई हो रही है.
सौरभ वर्मा/रायबरेली : संघर्ष सफलता की कुंजी है. यह कहना है रायबरेली जिले की रहने वाली शबाना बानो का, जिन्होंने अपने संघर्ष के बलबूते सफलता की एक नई इबारत लिखी है. दरअसल रायबरेली जिले के कस्बा शिवगढ़ की रहने वाली शबाना बानो बेहद गरीब परिवार से हैं उनके पति मोहम्मद मजीद दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे. लेकिन उससे उनके परिवार का गुजारा नहीं हो रहा था. तो उन्होंने सोचा कि क्यों कुछ नया कारोबार शुरू किया जाए. इसी सोच को आगे बढ़ते हुए उन्होंने हैदरगढ़ कस्बे के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से मुर्गी पालन के बारे में जानकारी हासिल की. मुर्गी पालन की जानकारी हासिल करने के बाद उनके सामने काम को शुरू करने के लिए आर्थिक संकट था. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और बैंक से कर्ज लेकर मुर्गी पालन का काम शुरू कर दिया. अब वह दोनो पति-पत्नी दोनो मिलकर इस काम से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए शबाना बानो बताती है कि कठिन परिश्रम से ही उन्हें यह सफलता मिली है जिसमें उनके पति मोहम्मद मजीद का बड़ा ही हम योगदान है. वह बताती हैं कि हम दोनों ने मिलकर जब इस काम को शुरू किया था तो ऐसा लगा मन हमसे नहीं होगा लेकिन हमने हर नहीं मानी. और मजबूत इरादे के बल पर यह सफलता हासिल की है.
शबाना बानो के मुताबिक उन्होंने 10 बिस्वा जमीन लीज पर लेकर मुर्गी फार्म बना कर यह काम शुरू किया. शुरुआत में इस काम में 3 से 4 लाख रुपए की लागत आती है. क्योंकि शुरू में पूरा फार्म बनाकर तैयार किया जाता है. उसके बाद लखनऊ से वह पोल्ट्री फार्मिंग के लिए चूजे लाती हैं. साथ ही उनके खान पान के लिए भी वह मुर्गी दाना आहार के रूप में उन्हें देती हैं.समय-समय पर चिकित्सकों को बुलाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराती रहती हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना न करना पड़े.उन्होंने बताया कि जब यह चूजे तैयार हो जाते हैं तो उन्हें वह ऑनलाइन माध्यम से ही यानी मोबाइल के द्वारा बिक्री कर देती हैं, जिससे उन्हें कही आना जाना भी नहीं पड़ता है. अब वह इस काम से सालाना 6 से 7 लाख रुपए की कमाई कर लेती हैं. काम की शुरुआत के मुताबिक अब इस काम में सीजन में 80 से 90 हजार रुपए की लागत आती है.
[ad_2]
Source link


