[ad_1]
Last Updated:
एगोज (Eggoz) ने सीरीज C फंडिंग राउंड में ₹167 करोड़ जुटाए हैं, जिसका नेतृत्व गजा कैपिटल ने किया. 2017 में IIT खड़गपुर के तीन छात्रों द्वारा शुरू की गई यह कंपनी हर्बल फीड पर पले मुर्गियों के साफ, सुरक्षित और पोष…और पढ़ें
एगोज के अंडे तुलनात्मक रूप से थोड़े महंगे होते हैं.
हाइलाइट्स
- Eggoz ने ₹167 करोड़ सीरीज C फंडिंग जुटाई, गजा कैपिटल और अन्य इन्वेस्टर्स से.
- कंपनी रोज़ाना 4 लाख ब्रांडेड और हर्बल अंडे बेचती है, 11 शहरों में मौजूद.
- अब कंपनी एग-बेस्ड रेडी-टू-कुक स्नैक्स और अफोर्डेबल अंडों की रेंज भी ला रही है.
नई दिल्ली. ब्रांडेड अंडे बेचने वाली कंपनी एगोज (Eggoz) ने सीरीज C फंडिंग राउंड में 167 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. ये इन्वेस्टमेंट गजा कैपिटल ने लीड किया है और इसमें IvyCap Ventures, Rebright Partners, Avaana Capital, NABVentures जैसे पुराने इन्वेस्टर्स ने भी हिस्सा लिया. 2017 में IIT खड़गपुर के 3 दोस्तों अभिषेक नेगी, आदित्य सिंह और उत्तम कुमार ने यह कंपनी शुरू की थी. अब कंपनी इस पैसे से अपना कारोबार और शहरों में फैलाएगी, सप्लाई चेन और टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाएगी. इस साल कंपनी ने ₹130 करोड़ की कमाई की और मार्च तिमाही में उसका खर्च और कमाई बराबर हो गए, यानी घाटा नहीं रहा.
स्वस्थ अंडे पहुंचाना लक्ष्य
महंगे लेकिन फ्रेश
आसान नहीं था सफर
न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के को-फाउंडर अभिषेक नेगी ने बताया था कि Eggoz की जर्नी आसान नहीं रही. अभिषेक का पहला स्टार्टअप फेल हो गया था, लेकिन हार मानने की बजाय उन्होंने पोल्ट्री फार्मिंग में अवसर देखा. शुरुआती तीन साल बिहार में पोल्ट्री पर रिसर्च और एक्सपेरिमेंट करते हुए बिताए. निवेशकों से बार-बार ना सुनने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे कंपनी को खड़ा किया. आज Eggoz किसानों की आमदनी बढ़ा रहा है, और अर्बन यूजर्स को सेफ, ट्रेस किए जा सकने वाले अंडे उपलब्ध करा रहा है. उनका विजन साफ है भारत में अंडों का ‘अमूल’ बनना.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

