[ad_1]

दमोह जिले में रविवार शाम को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। संगठनों का आरोप है कि एक माह पूर्व चंडी चोपरा गांव में हुई गौ हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
.
बजरंग दल ने तीन दिन पहले पुलिस को ज्ञापन सौंपा था। इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
मौके पर पहुंचे एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
एएसपी ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाएगी।
[ad_2]
Source link

