Home मध्यप्रदेश The bravery of the RPF constable saved the life of the passenger...

The bravery of the RPF constable saved the life of the passenger | आरपीएफ आरक्षक की बहादुरी से बची यात्री की जान: पिपरिया में पवन एक्सप्रेस से फिसला यात्री का हाथ, जवान घायल हुआ – narmadapuram (hoshangabad) News

40
0

[ad_1]

ट्रेन से गिर यात्री को आरक्षक ने बचाया।

पिपरिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ आरक्षक राजेंद्र दहिया की सतर्कता और बहादुरी से एक यात्री की जान बच गई। घटना शनिवार दोपहर की है, जिसका वीडियो रविवार को आरपीएफ ने जारी किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

.

जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 11062 पवन एक्सप्रेस जयनगर से मुंबई जा रही थी। शनिवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर पिपरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन के रुकने पर एक यात्री नीचे उतरा था। जैसे ही ट्रेन चली, वह दोबारा चढ़ने लगा, तभी हाथ फिसला, संतुलन बिगड़ा और वह गिरने लगा।

आरक्षक ने दौड़कर बचाया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरक्षक राजेंद्र दहिया ने स्थिति देख तुरंत दौड़ लगाई और यात्री को खींचकर बाहर निकाला। इस दौरान आरक्षक भी एक बार गिर गया। समय पर मदद मिलने से यात्री की जान बच गई। घटना के बाद ट्रेन को रोका गया और यात्री को सुरक्षित सीट पर बैठाया गया।

जान बचाई, खुद को आई चोट यात्री को बचाने की कोशिश में आरक्षक राजेंद्र दहिया के पैर में चोट आई है। विभागीय अधिकारियों ने आरक्षक की सराहना की है और कहा कि उनका यह साहसिक कदम दूसरों के लिए प्रेरणा है। रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि चलती ट्रेन में चढ़ने से बचें, यह जानलेवा साबित हो सकता है।

आरक्षक ने यात्री को बचाया।

आरक्षक ने यात्री को बचाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here