Home मध्यप्रदेश The body of an old woman was found in a 40 feet...

The body of an old woman was found in a 40 feet deep crusher mine | सागर की क्रेशर की खदान में मिला वृद्धा का शव: एक दिन पहले घर से लापता हुई थी; 40 फीट गहरी खाई में गिरने से हादसा – Sagar News

17
0

[ad_1]

स्टोन क्रेशर की खदान में पड़ा वृद्धा का शव।

सागर के देवरी थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी स्टोन क्रेशर की खदान से रविवार सुबह एक वृद्धा का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान हथखोह निवासी गुलाबबाई पत्नी खिलन गौड़ के रूप में हुई है, जो एक दिन पहले घर से लापता हो गई थीं।

.

परिजनों ने बताया कि गुलाबबाई मानसिक रूप से कमजोर थीं और अचानक घर से गायब हो गई थीं। खदान में गिरने से उनके पैर टूट गए थे और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई थीं।

देवरी थाना प्रभारी मीनेष भदोरिया ने बताया कि करीब 40 फीट गहरी खदान में पड़े शव की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वृद्धा खदान के पास कैसे पहुंची और मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here