Home देश/विदेश Patna Crime: बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ तांडव, एक के पैर...

Patna Crime: बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ तांडव, एक के पैर में दो दूसरे की नाक में लगी गोली, दो युवक घायल

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Patna Crime News: पटना के गौरीचक थानाक्षेत्र के जुझारपुर गांव में आज सनसनीखेज घटना ने दहशत फैला दी. बच्चों के बीच हुए छोटे विवाद ने तूल पकड़कर गोलियों की तड़तड़ाहट में तब्दील हो गया जिसमें दो युवक गंभीर रूप से …और पढ़ें

बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ तांडव, एक के पैर में दो दूसरे की नाक में लगी गोली

गौरीचक थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच फायरिंग से में दो युवक घायल.

हाइलाइट्स

  • बच्चों के विवाद से शुरू हुआ मामला फायरिंग में बदल गया, दो युवक जख्मी.
  • एक को पैर तो दूसरे की नाक में गोली लगी, एनएमसीएच में भर्ती, खतरे से बाहर.
  • डीएसपी ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा, गांव में पुलिस बल तैनात.

पटना. राजधानी पटना के गौरीचक थानाक्षेत्र का जुझारपुर गांव आज गोलियों की तड़तडाहट से थर्रा उठा. गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर बड़े आपस में भिड़ गए और इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर जमकर फायरिंग की. इस गोलीबारी में गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. एक युवक के पैर में गोली लगी है, वहीं दूसरे युवक के पैर और नाक के पास गोली लगी है.

घायल युवकों की पहचान जुझारपुर गांव निवासी शिव शंकर कुमार और आदित्य कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर घायल युवक के चाचा टेका राय ने बताया कि 2 दिन पूर्व गांव में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिस मामले को लेकर गांव के विनोद राय और ललन राय ने उनके साथ मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि उसी झगड़े को लेकर गांव के विनोद राय, ललन राय और उनके समर्थकों ने उनके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला बोल दिया और इस दौरान अपराधियों ने 7- 8 राउंड फायरिंग की. अपराधियों की इस गोलीबारी से शिव शंकर कुमार और आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

पटना पुलिस ने अपराधियों को लेकर यह कहा

मौके पर मौजूद पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम घटना की पुष्टि करते हुए सभी अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. डीएसपी ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है. गांव में बढ़े तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ तांडव, एक के पैर में दो दूसरे की नाक में लगी गोली

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here