Home मध्यप्रदेश Mother and son died of electric shock in Milawali, Shyopur | श्योपुर...

Mother and son died of electric shock in Milawali, Shyopur | श्योपुर के मिलावली में करंट लगने से मां-बेटे की मौत: मोटर पंप चालू करने के दौरान हादसा; बेटे को बचाने में मां ने गंवाई जान – Sheopur News

36
0

[ad_1]

श्योपुर जिले की मिलावली पंचायत में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे खेत में करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। दोनों का रविवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए।

.

भतीजे रामनरेश ने बताया कि दोनों मृत खेत में पड़े हुए थे। ऐसा लगता कि धान की पौध के लिए मोटर चालू करने गए 45 वर्षीय किसान जगमोहन माली की करंट लग गया होगा। इसी दौरान बेटे की चीख सुनकर 75 वर्षीय मां जग्गो बाई बचाने दौड़ीं और वे भी करंट की चपेट में आ गईं। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

मृतक जगमोहन।

मृतक जगमोहन।

भतीजे ने देखे दोनों के शव

जानकारी के अनुसार मोटर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे जगमोहन उससे चिपक गए थे। मां ने बेटे को बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी। मृतक का भतीजा रामनरेश कुछ देर बाद खेत पर पहुंचा तो दोनों को अचेत पाया। गांव में यह खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे दिए।

दो भाइयों की पहले हो चुकी मौत

मृतक जगमोहन माली के दो भाई केदार और भगवंत की पहले ही मौत हो चुकी है। अब परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी और एक बेटा ही शेष हैं। परिवार का गुजर-बसर पूरी तरह खेती पर निर्भर था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here