Home मध्यप्रदेश A girl jumped from Sagar’s elevated corridor | सागर के एलिवेटेड कॉरिडोर...

A girl jumped from Sagar’s elevated corridor | सागर के एलिवेटेड कॉरिडोर से युवती ने लगाई छलांग: कॉरिडोर पर पैदल जा रही थी युवती, बोट क्लब के कर्मचारियों ने बचाई जान – Sagar News

37
0

[ad_1]

युवती को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस अपने साथ ले गई।

सागर के लाखा बंजारा तालाब पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से युवती ने छलांग लगा दी। युवती को तालाब में कूदते देख आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बोट क्लब के कर्मचारियों को जानकारी दी गई। जिसके बाद कर्मचारी बोट की मदद से तालाब में पहुंचे और युवती

.

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर युवती (19) एलिवेटेड कॉरिडोर से पैदल जा रही थी। कॉरिडोर पर बीचोंबीच पहुंचकर अचानक से युवती कॉरिडोर की रेलिंग पर चढ़ी और तालाब में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने घटना देखी तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गोपालगंज और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवती तालाब में खड़ी हुई थी।

बोट की मदद से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युवती को सुरक्षित तालाब से बाहर निकालकर लाया गया। प्राथमिक पूछताछ में युवती ने कुछ नहीं बताया है। मामले में पुलिस युवती से तालाब में कूदने के कारणों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

बोट की मदद से तालाब से युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बोट की मदद से तालाब से युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पानी कम होने से बची जान एलिवेटेड कॉरिडोर से युवती तालाब में जिस जगह पर कूदी थी, वहां पर पानी कम था। जिस कारण से उसकी जान बच गई। पानी में डूब नहीं पाई और बोट क्लब के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल लिया। एलिवेटेड कॉरिडोर से छलांग लगाने की यह 9 दिनों में दूसरी घटना है।

इससे पहले 20 जून की रात जैसीनगर क्षेत्र निवासी महिला ने तालाब में छलांग लगाई थी। जिसकी भी जान बचा ली गई थी। कॉरिडोर पर सुरक्षा जाली नहीं होने के कारण तालाब में कूदने की घटनाएं हो रही हैं।

घटना के समय कॉरिडोर पर लगी लोगों की भीड़।

घटना के समय कॉरिडोर पर लगी लोगों की भीड़।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here