Home देश/विदेश Who is Parag Jain New RAW Chief | ग्राउंड इंटेलिजेंस के मास्टर,...

Who is Parag Jain New RAW Chief | ग्राउंड इंटेलिजेंस के मास्टर, ऑपरेशन सिंदूर के हीरो: कौन हैं RAW चीफ पराग जैन?

18
0

[ad_1]

Last Updated:

Who is Parag Jain New RAW Chief: पंजाब आतंकवाद से लेकर कनाडा के खालिस्तानी खतरे तक पराग जैन ने RAW को बेजोड़ जमीनी जानकारी दी. अब वे देश की सबसे अहम खुफिया एजेंसी के नए चीफ बन गए हैं. इस खबर में आइए जानते हैं उ…और पढ़ें

ग्राउंड इंटेलिजेंस के मास्टर, ऑपरेशन सिंदूर के हीरो: कौन हैं RAW चीफ पराग जैन?

पंजाब, कश्मीर और कनाडा जैसे मोर्चों पर पराग जैन को अनुभव है.

हाइलाइट्स

  • ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका, एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख रहे.
  • पंजाब आतंकवाद और कश्मीर मिशन में जमीनी पकड़ मजबूत
  • कनाडा में खालिस्तानी उभार पर पहले ही दे दी थी सरकार को चेतावनी
Who is Parag Jain New RAW Chief: भारत की सबसे गुप्त और सबसे अहम खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) को नया चीफ मिल गया है. नए चीफ की पहचान है जमीन से जुड़ी खुफिया जानकारी जुटाने की महारत, ऑपरेशन सिंदूर जैसी बड़ी कार्रवाई में सफलता और विदेशी मोर्चों पर चुपचाप लेकिन निर्णायक दखल वाली है. 1989 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी पराग जैन को नरेंद्र मोदी सरकार ने RAW का अगला प्रमुख नियुक्त किया है. वे 1 जुलाई से दो साल के कार्यकाल के लिए रवि सिन्हा की जगह लेंगे.
वर्तमान में पराग जैन एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं. यहीं से इजरायली मॉडल पर काम करते हुए RAW की ‘हवाई निगरानी शाखा’ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंक के अड्डों और सैन्य हलचल की बेहद सटीक जानकारी जुटाई थी. इस खुफिया इनपुट के बिना वह ऑपरेशन संभव नहीं था.

पंजाब आतंकवाद के दौर से लेकर कनाडा तक का सफर
उनका करियर बताता है कि वे मैदान के खिलाड़ी हैं. जब पंजाब में उग्रवाद चरम पर था तब पराग जैन बठिंडा, मानसा और होशियारपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में तैनात रहे. वे SSP चंडीगढ़ और DIG लुधियाना भी रहे. यही दौर था जब उन्होंने खुफिया नेटवर्क और जमीनी पकड़ मजबूत की जो आज उनके सबसे बड़े हथियार माने जाते हैं.

जम्मू-कश्मीर, अनुच्छेद 370 और बालाकोट में सीधी टक्कर
RAW के साथ उनका रिश्ता नया नहीं है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय और बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान भी वे RAW की ऑपरेशनल कमान का हिस्सा रहे. यही नहीं श्रीलंका और कनाडा जैसे विदेश पोस्टिंग में भी उन्होंने भारत के हितों को मजबूती से संभाला.

कनाडा में खालिस्तान का उभार- पहले दी थी चेतावनी
कनाडा में खालिस्तानी नेटवर्क पर नजर रखने की जिम्मेदारी पराग जैन को ही मिली थी. वहीं से उन्होंने सरकार को समय रहते चेताया था कि यह ‘समर्थन का आंदोलन’ नहीं बल्कि अब एक सशस्त्र खतरे में तब्दील हो रहा है. आज जब कनाडा-भारत रिश्तों में तनातनी है तब पराग जैन की चेतावनी एक बार फिर चर्चा में है.

कम बोलने वाले, सधे हुए अफसर की सबसे बड़ी ताकत: ग्राउंड इंटेल
पराग जैन दिखने में सिंपल, मीडिया से दूर और बयानबाजी से तो कोसों दूर रहते हैं. लेकिन उनकी पहचान है जमीन पर मौजूद एजेंट नेटवर्क को संगठित करना, स्थानीय भाषा, व्यवहार और संस्कृति को खुफिया तंत्र से जोड़ना. यही कारण है कि तकनीकी निगरानी (टेक इंटेलिजेंस) से आगे बढ़कर वे ‘लोगों से जुड़कर जानकारी’ जुटाने के लिए जाने जाते हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

ग्राउंड इंटेलिजेंस के मास्टर, ऑपरेशन सिंदूर के हीरो: कौन हैं RAW चीफ पराग जैन?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here