Home मध्यप्रदेश The narrator Aniruddhacharya was asked when the marriage would take place |...

The narrator Aniruddhacharya was asked when the marriage would take place | कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से पूछा था– शादी कब होगी?: दुल्हन के लिए गहने-नगदी लेकर निकले थे, यूपी में अतिथि शिक्षक की लाश मिली – Jabalpur News

38
0

[ad_1]

जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के गांव पड़वार निवासी अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की हत्या उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कर दी गई। कुछ दिन पहले वह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मंच से सवाल किया था- “मेरी शाद

.

पुलिस को आशंका है कि कथा के इस वायरल वीडियो या चर्चा के आधार पर किसी गिरोह ने उन्हें शादी का झांसा देकर फंसाया। शिक्षक अपने साथ दुल्हन के लिए गहने और नगदी लेकर यूपी गए थे, जहां रास्ते में उनकी हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।

शादी के लिए निकले थे, फिर नहीं लौटे…

49 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी अतिथि शिक्षक थे और गांव में ही खेती-किसानी भी करते थे। वह अविवाहित थे और उनके परिवार में कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं है। 30 मई को उन्होंने घर पर बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले जा रहे हैं, जहां “खुशी” नाम की युवती से उनकी शादी तय हुई है। यह विवाह 2 जून को होना था।

परिजनों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद 8 जून को मझौली थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी।

शव के पास नहीं मिले गहने और मोबाइल

शुक्रवार रात जबलपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के उपासपुर गांव में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। पहचान कराई गई तो पुष्टि हुई कि वह शव इंद्र कुमार तिवारी का ही है। शव के पास से न तो गहने मिले, न ही मोबाइल या अन्य कोई सामान। इससे यह संदेह और गहरा गया है कि उन्हें सुनियोजित साजिश के तहत बुलाकर लूटा गया और फिर हत्या कर दी गई।

कथा के मंच से पूछा था सवाल, वहीं से शुरू हुई साजिश

करीब डेढ़ माह पहले जबलपुर के रिमझा गांव में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा आयोजित हुई थी। बड़ी संख्या में जबलपुर और आसपास के लोग इसमें शामिल हुए थे। इसी दौरान इंद्र कुमार मंच पर पहुंचे और विवाह न होने की समस्या को लेकर सवाल किया – “मेरी शादी कब होगी?” कथावाचक ने इसका समाधान न देकर मजाकिया लहजे में बात टाल दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस को आशंका है कि इसी वीडियो को देखकर किसी गिरोह ने उन्हें टारगेट किया। “खुशी” नाम की युवती से शादी कराने का झांसा देकर उन्हें यूपी बुलाया गया और गहनों-नगदी के साथ उनकी हत्या कर दी गई।

हत्या की सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस ने एक टीम यूपी भेजी है, जो कुशीनगर पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इंद्र कुमार से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किसने किया? क्या “खुशी” नाम की युवती वाकई कोई थी या सिर्फ साजिश का हिस्सा? साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उनके पीछे कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी।

अकेले रहते थे, सरल स्वभाव के थे शिक्षक

इंद्र कुमार अविवाहित थे और उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह गांव में अकेले रहते थे और स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। साथ ही खेतों में खुद ही खेती-किसानी भी करते थे। गांव वालों के मुताबिक वह सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

मझौली थाना प्रभारी ने बताया कि इंद्र कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 8 जून को दर्ज की गई थी। अब शव मिलने के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्हें शादी के बहाने बुलाया गया और लूट के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here