[ad_1]

शनिवार को महेंद्र सागर तालाब पर एक महिला ने 29 दिन के नवजात को पानी में फेंक दिया, इसके बाद वह अपनी मां के साथ भागने लगी। ये सब देख रहे युवक ने तुरंत तालाब में कूदकर बच्चे की जान बचा ली। लोगों ने बच्चे की मां और नानी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
.
प्रत्यक्षदर्शी गोलू रैकवार ने बताया कि तालाब की सीढ़ियों पर दो महिलाएं बैठी थीं। इसी दौरान हाथ में लिए बच्चे को एक महिला ने तालाब में फेंका और वहां से भाग गईं। लोगों को आवाज देकर भाग रही महिलाओं को पकड़ने को कहा।
जिस पर लोगों ने ताल दरवाजा के पास दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। इधर, तालाब में बच्चे को डूबते देखा तो कूदकर तत्काल बच्चे को बाहर निकाला। वहां मौजूद लल्लन रैकवार बच्चे को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ा। बच्चे एसएनसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में है।
ससुराल में कलह के कारण उठाया कदम
जानकारी के अनुसार बम्होरीकलां निवासी युवती की शादी बकस्वाहा गांव में हुई थी। शादी के बाद बेटी काे लड़का हुआ। जिस पर ससुराल पक्ष का आरोप था कि समय से पहले बच्चा कैसे हो गया, जिससे परिवार में कलह मचने लगी। शनिवार को बेटी अपनी मां के साथ टीकमगढ़ आई थी। मां-बेटी महेंद्र सागर तालाब पर आए, जहां मां ने बच्चे को तालाब में फेंक दिया।
[ad_2]
Source link

