[ad_1]
पलटने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
छिंदवाड़ा के उमरानाला में पाइपलाइन का काम खत्म कर लौट रहे कर्मचारियों की स्कॉर्पियो का शुक्रवार देर रात हादसा हो गया। तेज रफ्तार में चलते वक्त गाड़ी का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
.
कोतवाली थाना के SI नारायण बघेल के मुताबिक, स्कॉर्पियो (क्रमांक MP20 T 6984) में तीन लोग सवार थे। हादसे में जबलपुर निवासी प्रशांत वेन (28 वर्ष) घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। बाकी दो लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
रात में हुआ हादसा, सड़क खाली थी
यह हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। इसी वजह से कोई और इसकी चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसा तेज रफ्तार में स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से हुआ। फिलहाल प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

बेकाबू होकर वाहन पलट गया।
[ad_2]
Source link



