Home मध्यप्रदेश Police estimate- murder due to love affair | पुलिस का अनुमान- प्रेम...

Police estimate- murder due to love affair | पुलिस का अनुमान- प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या: जिला अस्पताल में चाकू से छात्रा की हत्या, डॉक्टरों ने बचाने के बजाय दरवाजे बंद किए – Narsinghpur News

15
0

[ad_1]

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को नर्सिंग छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। छात्रा इमरजेंसी वार्ड के बाहर कुर्सी पर बैठी थी। तभी काली शर्ट पहने युवक ने उस पर हमला कर दिया। पहले उसे पीटा, फिर चाकू से लगातार वार किए

.

मृतक छात्रा की पहचान संध्या चौधरी (18) के रूप में हुई है। वह सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड में रहती थी। हमलावर युवक की पहचान अभिषेक कोष्ठी (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने चक्काजाम किया। पुलिस का अनुमान है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह वारदात हुई है।

ट्रेनिंग के लिए गई थी अस्पताल छात्रा

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लड़की इमरजेंसी के पास बैठी थी। युवक आया और उस पर टूट पड़ा। पहले उसे पीटा, फिर चाकू से वार कर दिया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संध्या एमएलबी स्कूल की 12वीं की छात्रा थी। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए कुछ समय से अस्पताल जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि वारदात के वक्त इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने गेट बंद कर लिया था। ऐसे डॉक्टरों को भी हटाएं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here